Advertisement
व्यवसायी के घर पर फायरिंग
वरदी की गुंडागर्दी. शराब नहीं देने पर सिपाही व समर्थकों ने की वारदात पटना : राजीव नगर थाना इलाके के आठ नंबर रोड में शराब व्यवसायी अशोक कुमार के घर पर पटना जिला बल के सिपाही संजय कुमार झा समेत तीन लोगों ने पथराव व फायरिंग की और हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर […]
वरदी की गुंडागर्दी. शराब नहीं देने पर सिपाही व समर्थकों ने की वारदात
पटना : राजीव नगर थाना इलाके के आठ नंबर रोड में शराब व्यवसायी अशोक कुमार के घर पर पटना जिला बल के सिपाही संजय कुमार झा समेत तीन लोगों ने पथराव व फायरिंग की और हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची, तो सिपाही संजय झा व विनोद कुमार (राजीव नगर) फरार हो गये.
वहीं मौके से पुलिस ने भाग रहे कैब के चालक मनीष कुमार (नौबतपुर) को पकड़ लिया. यह घटना शनिवार की देर रात घटित हुई. मनीष के पास से एक पिस्टल व 7.63 बोर के कारतूस बरामद किये गये हैं. साथ ही विनोद कुमार की बाइक भी जब्त कर ली गयी है. वहीं आरोपित सिपाही को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
तीनों पर प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार मनीष ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसे सिपाही संजय झा ने पिस्टल दी थी. इस संबंध में राजीव नगर थाने में सिपाही संजय कुमार झा, मनीष व विनोद के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
मामले का सत्यापन करने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिब्ली नोमानी उस सिपाही के निलंबन की अनुशंसा कर दी, िजस पर एसएसपी ने कार्रवाई की. इस संबंध में डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि उन लोगों ने फायरिंग भी की थी. तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
शराब लेने के लिए गये थे सभी
बताया जाता है कि सिपाही संजय झा के एक रिश्तेदार की शादी राजीव नगर रोड नंबर दो में थी. इसे लेकर विनोद कुमार शराब दुकानदार अशोक कुमार के घर पर रात में शराब की व्यवस्था करने गया था, लेकिन वहां शराब नहीं देने पर मारपीट हो गयी, जिसमें विनोद घायल हो गया.
इसके बाद सिपाही संजय कुमार झा व चालक मनीष कुमार बाइक से वहां पहुंचा और दुकानदार अशोक के घर पर पथराव किया. बाद में फायरिंग भी की. मामले की जानकारी िमलते ही पुलिस पहुंच गयी. भागने के दौरान मनीष बाइक समेत गिर पड़ा और पकड़ा गया.
24 घंटे के अंदर कार्रवाई
पटना पुलिस लाइन में तैनात सिपाही संजय कुमार झा को एसएसपी मनु महाराज ने निलंबित कर दिया है. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिब्ली नोमानी ने 24 घंटे के अंदर केस का सुपरविजन कर लिया. वे घटनास्थल पर गये और वहां लोगों से पूछताछ की, तो सारी कहानी सामने आ गयी. एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement