पटना: सुबह से निकली चिलचिलाती धूप दोपहर होते-होते और सख्त हो जाती है. तपिश ऐसी कि मानों आसमान से आग बरस रहा है. महिलाएं दिन में घर से बाहर जरूरी काम से ही निकल रही हैं. अभी राजधानीवासियों को गरमी से राहत नहीं मिलने वाली है.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.3 डि.से व न्यूनतम तापमान 26.6 डि.से, गया का तापमान 41.5 डि.से व 26.1 डि.से, भागलपुर का तापमान 37.6 डि.से व 27.0 डि.से और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.0 डि.से व न्यूनतम तापमान 22.8 डि.से रिकॉर्ड किया गया.
शाम के पांच बजे के बाद हल्की तेज हवा चली, लेकिन थोड़ी देर में हवा का असर कम हो गया. इससे लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अब धीरे धीरे दिन व रात दोनों तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे आनेवाले तीन-चार दिनों तक गरमी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.