पटना: राजधानी के लोहानीपुर, पीरमुहानी व खाजेकलां इलाकों में रहनेवाले लोगों को जल्द ही पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. इन इलाकों के लिए 2.54 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है. इसके लिए बुडको ने टेंडर भी निकाल लिया है.
इस योजना के तहत खाजेकलां में 85.57 लाख, लोहानीपुर में 83.44 लाख व पीरमुहानी में 85.57 लाख रुपये खर्च होंगे. योजना को छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. अगले एक माह में कंपनी का चयन कर काम भी शुरू कर दिया जायेगा.
काफी पुराने हो चुके हैं पाइप
बुडको के एमडी अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि इस योजना में वैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां पेयजल का संकट गंभीर है. तीनों जगहों पर नयी पाइपलाइन बिछायी जायेगी. इन इलाकों के पाइप काफी पुराने हो चुके हैं और जहां-तहां लिकेज है, इसलिए नया पाइप बिछाने की योजना तैयार की गयी है. नया पाइप बिछाने के बाद तत्काल पास के पंप हाउस से कनेक्शन दे दिया जायेगा. इससे पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. बाद में जब 537 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम शुरू होगा, तो बिछाये गये पाइप का उपयोग उसमें भी कर लिया जायेगा. इससे लोगों की परेशानी काफी हद तक दूर हो जायेगी.