नाबालिग छात्र बाइक चलाते पकड़े गये तो अभिभावक भी पड़ेंगे पुलिस के चक्कर में -बिना लाइसेंस, नाबालिग होकर बाइक चलाने का जुर्माना तो वसूला ही जायेगा, अभिभावकों से भी लिया जायेगा एक हजार -डीआइजी के आदेश पर हर बड़े स्कूल तक आने वाली सड़कों पर मंगलवार से मौजूद रहेगी पुलिस की टीमसंवाददाता, पटना नाबालिग छात्रों द्वारा बाइक से स्कूल आने के मामले में डीआइजी सेंट्रल शालीन काफी गंभीर हैं. उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को इस बात की जानकारी दे दी है कि वे अपने स्तर से नाबालिग छात्रों को बाइक से स्कूल आने से मना करें. अब डीआइजी ने मंगलवार से इस दिशा में अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है. हर बड़े स्कूल जहां बच्चे बाइक से स्कूल आते हैं, उस इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. खास बात यह है कि पकड़े जाने पर इस बार अभिभावकों को भी घेरने की तैयारी की गयी है. उनसे भी एक हजार जुर्माना वसूला जायेगा, नहीं तो गाड़ी नहीं छोड़ी जायेगी. इसके साथ ही मोटर वाहन एक्ट के तहत नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने का भी जुर्माना वसूला जायेगा. अगर कोई नाबालिग पकड़ा जाता है तो मोटरवाहन एक्ट की धारा 3 व 181 , 4 व 180 और सेक्शन 5 एवं 180 के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीआइजी शालीन ने बताया कि मंगलवार से यह अभियान शुरू कर दिया जायेगा और वैसे स्कूल जहां नाबालिग बच्चे बाइक से स्कूल आते है वहां चेकिंग लगायी जायेगी. क्योंकि वे उसकी रास्ते से ही अपने स्कूल पहुंचेंगे.ट्रैफिक डीएसपी के साथ आज बैठक नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक से स्कूल आने के मामले में डीआइजी सेंट्रल शालीन कल ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास व अन्य डीएसपी के साथ बैठक करेंगे. डीआइजी उन्हें यह बतायेंगे कि किस तरह से इस मामले में कार्रवाई करनी है और जुर्माना की राशि किन-किन धाराओं में काटनी है. इसके अलावा पुलिस टीम को एक बार फिर से सभी स्कूल में भेजा जायेगा और यह अपील की जायेगी कि कोई भी नाबालिग बाइक लेकर स्कूल न आयें, अन्यथा उन्हें जुर्माना तो देना ही पड़ेगा, उनकी गाड़ी भी जब्त हो सकती है. क्यों लगाया जाता है इस तरह की धाराएं धारा 3 व 181 — ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने परधारा 4 व 180–नाबालिग होने की स्थिति में धारा 5 एवं 180–वाहन मालिकों पर कार्रवाई
BREAKING NEWS
नाबालिग छात्र बाइक चलाते पकड़े गये तो अभिभावक भी पड़ेंगे पुलिस के चक्कर में
नाबालिग छात्र बाइक चलाते पकड़े गये तो अभिभावक भी पड़ेंगे पुलिस के चक्कर में -बिना लाइसेंस, नाबालिग होकर बाइक चलाने का जुर्माना तो वसूला ही जायेगा, अभिभावकों से भी लिया जायेगा एक हजार -डीआइजी के आदेश पर हर बड़े स्कूल तक आने वाली सड़कों पर मंगलवार से मौजूद रहेगी पुलिस की टीमसंवाददाता, पटना नाबालिग छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement