मोकामा: नौरंगा जलालपुर पंचायत में एक निजी विद्यालय के गृह प्रवेश के मौके पर आयोजित पूजा का प्रसाद खाने से करीब 400 लोग बीमार हो गये. इसमें काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि विषाक्त प्रसाद खाने से इसकी चपेट में पूरी बस्ती आ गयी. नौरंगा जलालपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने बताया कि लगभग चार सौ ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ गये हैं. जलालपुर स्थित एक निजी विद्यालय के संचालक लाल सिंह ने विद्यालय का नया भवन बनवाया था.
उसी नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित किया गया था. बीडीओ राजकिशोर शर्मा ने गांव का दौरा किया. घायलों का इलाज बेगूसराय, लखीसराय व मरांची में किया जा रहा है. मरांची स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में 10 घायलों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के डॉ एके शर्मा ने बताया कि फूड प्वॉयजनिंग के लक्षण पाये गये हैं.
बीमार लोगों में रामशंकर, अवधेश सिंह, मखरु सिंह, नीलमणि, नुन्नू, विश्वकर्मा, रोहन, गीता बेबी, प्रकाश तांती, चांदनी, राकेश, विशुन चौधरी, मुंद्रिका, शर्मिला, विकास, शेखर तांती, किशोरी तांती आदि शामिल हैं. मुखिया संजय कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है.