फंकी फेट में बच्चों ने की खूब मस्तीहोली क्राॅस इंटरनेशनल में रविवार को फंकी फेट 2015 का आयोजन का सफल आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य बीके ठाकुर एवं विद्यालय की चेयरपर्सन एस ठाकुर के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. कार्यक्रम के संचालन का प्रभार विद्यालय के शैक्षिक प्रबंधक विशाल पारितोष ने संभाल रखा था. कार्यक्रम का शुभारंभ ‘जग में सुंदर है दो नाम’ भजन द्वारा हुआ. कार्यक्रम में आये हुए लोगों के बीच भक्ति सरिता बहने लगी. सारा वातावरण भक्ति की संगीत से सराबोर हो गया. मानो पूरा विद्यालय आज वृंदावन के जैसा प्रतीत हो रहा था. विद्यालय एक मेला की भांति दिख रहा था, जिसमें अत्यंत स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के स्टाॅल लगे हुए थे. कहीं पर चोखा-लिट्टी, चायनीज फूड, तो कहीं पे पेय पदार्थों का स्टाॅल बच्चों द्वारा लगाया गया था. इसके साथ-साथ इस परिसर में अन्य स्टाॅल जैसे स्टेशनरी, ड्रेस इत्यादि के स्टाॅल भी इस फंकी फेट में नजर आ रहे थे. इस कार्यक्रम के प्रमुख रूप से फैशन शो, स्कीट, ग्रुप डांस, आर्ट, क्राफ्ट, डांस, सिंगिग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का भी आनंद लिया गया. बच्चों ने प्रेम रतन धन पाओ, जुबी-डुबी, पाॅम-पाॅम डांस एवं मराठी लावनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
BREAKING NEWS
फंकी फेट में बच्चों ने की खूब मस्ती
फंकी फेट में बच्चों ने की खूब मस्तीहोली क्राॅस इंटरनेशनल में रविवार को फंकी फेट 2015 का आयोजन का सफल आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य बीके ठाकुर एवं विद्यालय की चेयरपर्सन एस ठाकुर के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. कार्यक्रम के संचालन का प्रभार विद्यालय के शैक्षिक प्रबंधक विशाल पारितोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement