28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी प्रतिभा को जांचने व कमियों को सुधारने का सुनहरा मौका

अपनी प्रतिभा को जांचने व कमियों को सुधारने का सुनहरा मौका- गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा बनाएं सफलता की राह को आसानसफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह पर अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की […]

अपनी प्रतिभा को जांचने व कमियों को सुधारने का सुनहरा मौका- गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा बनाएं सफलता की राह को आसानसफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह पर अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी. ऐसे में सब कुछ होने के बावजूद सफलता से कोसों दूर रहकर कुछ भी नहीं पाना और फिर किस्मत को कोसना उनकी नियती बन जाती है. ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों को मार्गदर्शित कर उनके मंजिल तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों छात्र प्रत्येक वर्ष इसका लाभ ले कर अपनी सफलता की राह को आसान कर रहे हैं, ऐसा कहना है गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह का. गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के विषय में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी. 1. गोल टैलेंट सर्च एग्जाम बिहार के छात्रों के लिए किस प्रकार उपयोगी है?उ. बिहार के छात्रों में प्रतिभा बहुत अधिक होती है. जब वे स्कूल में पढ़ रहे होते हैं, इसी समय वो अपने मन में अनेकों सपने संजोते हैं. अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग क्षेत्रों में रूचि होती है. ऐसे में जरूरत होती है, उन्हें सही ढंग से आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार मार्गदर्शित करने की, लेकिन स्कूल के समय में छात्र यह जान नहीं पाते कि जिस सपनों को वो संजोये हैं, वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आखिर सफलता कैसे पायी जाये? उसके लिए तैयारी कैसे की जाये? और अगर उन्हें जानकारी पाने में विलम्ब हो जाता है, तो आज के कठिन प्रतियोगी समय में वे पीछे छूट जाते हैं. ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसे प्लेटपफाॅर्म की, जहां वो न केवल अपनी प्रतिभा को जांच सकें, बल्कि साथ-साथ अपने कैरियर विकल्पों की जानकारी लेकर शुरुआती समय से ही खुद को उसके लिए तैयार कर पाएं. छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा चुने गये कैरियर विकल्पों की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. चूंकि यह उनके सपने को सच करने में एवं बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए यह छात्रों के लिये अति महत्वपूर्ण है.2. इस परीक्षा द्वारा किन-किन छात्रों को किस-किस तरह के फायदें होंगे?उ. साइंस में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए शुरू किया गया यह प्रोग्राम उन सभी छात्रों के लिए आवश्यक है, जो गणित एवं विज्ञान की पढ़ाई कर इस क्षेत्र में अपने कैरियर को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं. दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्र यह जान पाएंगे कि दूसरे अन्य छात्रों के बीच वर्तमान में उनका स्थान कहां है. स्कूल में होने वाले सब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा कंपीटिशन में पूछे जा रहे आॅब्जेक्टिव प्रश्नों को साॅल्व कैसे करना होता है. इस तरह के प्रश्नों को साॅल्व करने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी कैसे की जाती है. टाइम मैनेजमेंट कैसे हो सकता है? एवं निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए एक्युरेसी कितनी महत्वपूर्ण है? इन सारे प्रश्नों का उत्तर छात्र गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लेकर जान सकते हैं.3. गोल टैलेंट सर्च परीक्षा द्वारा छात्रों को किस तरह से मार्गदर्शन प्राप्त होगा?उ. गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के उपरांत गोल इंस्टीट्यूट एवं प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से बिहार के छः महत्वपूर्ण शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर एवं पूर्णिया में सेमीनार का आयोजन किया जायगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परिक्षाओं के विशेषज्ञ सेमीनार में उपस्थित सभी छात्रों को संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सफलता पाने के तरीकों से अवगत करायेंगे.4. गोल इंस्टीट्यूट की ओर से मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने का प्रोग्राम किस प्रकार है?उ. दूसरे चरण के परीक्षा में चयनित सभी मेधावी छात्रों को उनके आॅल इंडिया रैंक एवं जोनल रैंक के आधार पर लैपटाॅप, टैबलेट, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायगा. साथ ही जीटीएसइ की ओर से उनके द्वारा प्राप्त रैंक का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे क्लास रूम प्रोग्राम एवं अन्य कोर्सोंं में मेडिकल की तैयारी के लिए रूचि रखने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्काॅलरशीप दी जाएगी.5. इस वर्ष का जीटीएसइ किस मायने में पिछले वर्षों से अलग हैं?उ. इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट की एक नयी पहल के रूप में शारीरिक रूप से निःशक्त चयनित छात्रों को मेडिकल की तैयारी के लिए पूर्णरूप से निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी. सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत हो रहे इस परीक्षा में छात्रों को अधिकतम सुविधा कैसे मुहैया करायी जाये, इसका ख्याल रखा जाता है. लेकिन खासकर शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को गोल की टीम सारी सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराने का निश्चय किया है. इसके साथ-साथ गोल इंस्टीट्यूट द्वारा वैसे शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रोग्राम है, जिनके द्वारा पढ़ाये गये छात्रा जीटीएसइ में सपफलता पाते हैं. हमारी टीम का मानना है कि समाज के उत्थान और विकास में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. ऐसे में अगर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाये, तो शिक्षा के स्तर में बहुत तेजी से सुधर की संभावना बनेगा.6. जीटीएसई के परीक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाने के लिए क्या-क्या स्टेप लिये गये हैं?उ. इस परीक्षा को सुलभ बनाने के लिए प्रथम चरण के परीक्षा के लिए बिहार के सभी जिलों के मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, ताकि छात्र एवं उनके अभिभावक आसान तरीके से वहां तक पहुंच पाएं. प्रथम चरण के परीक्षा में चयनित छात्रों के लिए दूसरे चरण में बिहार के छः जोन में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो. छात्रों को फाॅर्म भरने के लिए आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनों विकल्प दिए गये है. आॅनलाइन फार्म आॅफिशियल वेबसाइट www.gtse.in से छात्र फाॅर्म भर सकते हैं, वहीं आॅफलाइन फाॅर्म जिला के महत्वपूर्ण पुस्तक केन्द्रों पर उपलब्ध करवाया गया है.7. इस परीक्षा में किस-किस राज्य के छात्र शामिल हो रहे हैं?उ. इस परीक्षा को बिहार के अलावा झारखंड, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयेाजित किया जा रहा है.8. इस परीक्षा में किस-किस कक्षा के छात्रा भाग ले सकते हैं?उ. जीटीएसइ परीक्षा में इस वर्ष कक्षा 7, 8, 9 और 10 के छात्र एवं कक्षा 11 एवं 12 में पढ़ रहे वैसे छात्रा जिन्होंने अपना विषय फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बाॅयोलाॅजी रखा है, वैसे सभी छात्रा इसमें भाग ले सकते हैं.9. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र का प्रारूप क्या होगा?उ. जीटीएसइ परीक्षा के दोनों चरणों में ली जाने वाली परीक्षाओं में कक्षा 7 से 10 तक के लिए साइंस, मैथ एवं अनालिटीकल रिजनींग से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं कक्षा 11 एवं 12 में पढ़ रहे छात्रों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बाॅयोलाॅजी एवं अनालिटीकल रिजनींग से 100 प्रश्न पूछे जायंगे. प्रश्नों को साॅल्व करने के लिए निर्धारित समय 2 घंटे का होगा और छात्रों को जानना आवश्यक है कि गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है.महत्वपूर्ण जानकारीआॅन लाईन आवेदन के लिए छात्र www.gtse.in पर जाकर भुगतान एवं आवेदन कर सकते हैं एवं अपने नजदीकी बुक स्टाॅल या अपने स्कूल से फार्म ले सकते हैं. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, परीक्षा की तारीख 3 जनवरी और मुख्य परीक्षा की तारीख 17 जनवरी है. परीक्षा केन्द्र प्रत्येक जिले में बनाये गये हैं, जिससे छात्रों की कोई असुविधा न हो, विशेष जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:9608351980, 9546150791, 7564902204.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें