28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर पूर्वी रेलवे गुमटी होगी बंद

खगौल : दानापुर पूर्वी रेलवे 35 एलसी गेट ( गुमटी ) अगले तीन-चार दिनों के भीतर बंद कर इस मार्ग से होने वाले आवागमन को रोक दिया जायेगा. यह जानकारी पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि इसके लिए स्थानीय खगौल थाना परिसर में रेलवे अधिकारियों, पटना के ट्रैफिक व पुलिस […]

खगौल : दानापुर पूर्वी रेलवे 35 एलसी गेट ( गुमटी ) अगले तीन-चार दिनों के भीतर बंद कर इस मार्ग से होने वाले आवागमन को रोक दिया जायेगा. यह जानकारी पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि इसके लिए स्थानीय खगौल थाना परिसर में रेलवे अधिकारियों, पटना के ट्रैफिक व पुलिस प्रशासन के साथ बैठ हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि दानापुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के ऊपर निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के बचे कार्य को जल्द से जल्द दो से तीन महीनों के भीतर पूरा कराया जाये.
इस दौरान गुमटी के बंद किये जाने से स्कूली बच्चों, सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के कर्मचारियों आदि के साथ आम लोगों व ट्रकचालकों को कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
इस पर काफी विचार मंथन किया गया. विचार मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि पश्चिम से पूरब शहर में प्रवेश करनेवाले ट्रक सगुना मोड़ ,जगदेव पथ से फुलवारीशरीफ होते हुए अनिसाबाद से होकर बाइपास की ओर चले जायेंगे, जबकि पूरब से पश्चिम को ओर जानेवाले ट्रक अनिसाबाद ,फुलवारीशरीफ व वाल्मी होते हुए नौबतपुर की ओर चले जायेंगे.
डीएम ने कहा है कि 15 दिनों के बाद जरूरत पड़ी या फिर आम लोगों की परेशानियां बढ़ीं, तो फिर इसकी समीक्षा भी की जायेगी. दानापुर रेल मंडल के वरीय अभियंता ( सामान्य ) पवन कुमार ने बताया कि , पुल निर्माण के दौरान दानापुर स्टेशन की ओर बचे पहुंच पथ का काम पूरा किया जायेगा.
इस बैठक में पटना के एसएसपी मनु महाराज , सिटी एसपी , दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार ,ट्रैफिक एसपी , इरकॉन के अधिकारी , डीएसपी नरेश मोहन झा , सार्जेंट मेजर अनिल कुमार के अलावा खगौल के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित फुलवारीशरीफ , रूपसपुर , दानापुर, नौबतपुर आदि के थानाध्यक्ष मौजूद थे .
दानापुर : सबरी नगर की नारायणपुरी कॉलोनी के लोगों ने रेलवे गुमटी बनाने की मांग को लेकर शनिवार को ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में राहुल कुमार, राज मोहन सिंह,गौरीशंकर सिंह,परशुराम सिंह, अजय रंजन आदि ने बताया कि वर्षों पूर्व उफरापुर-खगौल रोड था़
रेलवे प्रशासन द्वारा पाटलिपुत्र जंकशन की ओर जानेवाली नयी रेल लाइन का निर्माण करा दिया गया़ लाइन इस सड़क के बीचोबीच होकर गयी है. जनवरी माह से इस लाइन पर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
इससे कॉलोनी के करीब पांच हजार लोगों के समक्ष आने-जाने का संकट पैदा हो जायेगा. इसलिए यहां रेलवे गुमटी का निर्माण कराया जाये़ लोगों ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), डीआरएम व संबंधित अधिकारियों से की गयी है, परंतु अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है़
लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरना -प्रदर्शन जारी रहेगा़ इस लाइन से ट्रेन का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा़ रूपसपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि लोगों को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में डीआरएम से वार्ता कर जल्द ही समाधान किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें