मनेर : थाना क्षेत्र के बलुआं स्थित महंगु टोला में शनिवार की देर रात मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद दोनों भाइयों के शवों को गांव के मोड़ के नजदीक खेत में फेंक दिया गया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों के घर पर चढ़ कर जम कर तोड़-फोड़ की और हंगामा मचाया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इधर, एएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, पर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
जानकारी के अनुसार महंगु टोला निवासी राजदेव राय का बीस वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपने पंद्रह वर्षीय भाई सोनू कुमार के साथ प्रतिदिन की तरह अपनी मोबाइल दुकान बंद कर शनिवार की रात घर लौट रहा था.
इसी बीच अपराधी घात लगाये इंतजार कर रहे थे. दोनों भाइयों के पहुंचते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पहले बड़े भाई चंदन की कनपटी में गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. चंदन के साथ रहे छोटे भाई सोनू ने अपराधियों को पहचान लिया.
इस वजह से अपराधियों ने उसके गरदन में गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों भाइयों की हत्या करने के बाद अपराधी उनकी बाइक (बीआर-01-बीएस-2106) लेकर फरार हो गये. रविवार की अहले सुबह जब घटना की सूचना मिली, तो दोनों भाइयों के शवों को देख कर परिजनों के पैरों के तले से जमीन खिसक गयी. घटना की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गयी.
घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित मुक्कू राय के घर पर चढ़ कर जम कर तोड़-फोड़ की. वहीं, सूचना पर एएसपी सुशांत कुमार सरोज अपने साथ-साथ बिहटा, शाहपुर व मनेर पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने मृतक के परिजनों को त्वरित कार्रवाई आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने घटनास्थल पर से गोली का एक खोखा बरामद भी किया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. मृतक के पिता के बयान पर मुक्कू राय, सोहाई राय, मुनचुना, अरुण, रंजीत व पप्पू कुमार सहित अन्य को नामजद बनाया गया है.
मृतक के पिता राजदेव राय ने बताया कि थोड़ी- सी जमीन तथा नाले को लेकर कई माह से विवाद चल रहा था. कई बार आरोपितों ने राइफल के बल पर धमकाया था, लेकिन हमने नहीं सोचा था कि ये लोग हमारे घर के चिराग को ही बुझा देंगे. मनेर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित मुक्कू राय के घर से दस जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
मालूम हो कि मनेर के बलुआं पंचायत, सराय पंचायत तथा बांक पंचायत में आये दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने कई बार सराय में थाना स्थापित करने की मांग की है.