Advertisement
पीएचसी फतुहा अब तक नहीं बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
फतुहा : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , फतुहा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2014 में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने के लिए बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जाना था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार […]
फतुहा : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , फतुहा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2014 में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने के लिए बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जाना था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 करोड़ 93 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किये गये और कार्य कराने का जिम्मा भवन निर्माण निगम को दिया गया. कार्य को मार्च 2015 तक ही पूर्ण करना था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.
इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ सुधाशंकर राय एवं स्वास्थ्य प्रबंधक शिप्रा चौहान ने बताया कि निर्माण कार्य में संवेदक की कोई गलती नहीं है. एक पुराने भवन को विवाद के कारण अब तक तोड़ा नहीं गया है, जिसके चलते निर्माण कार्य अधूरा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में ही पूरे पटना जिला की आशा के लिए कीट की खरीदारी की गयी थी. इसमें अनियमितता की शिकायत के बाद उक्त पुराने भवन के एक कमरे में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त कीट को सील कर जांच करने की बात कही गयी थी. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई जांच भी नहीं हुई और उस कमरे का सील भी नहीं खोला गया है.
इसके चलते उस पुरानी बिल्डिंग को नहीं तोड़ा जा रहा है. इस कारण करोड़ों की लागत से बननेवाले भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. हालांकि, इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित अन्य पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement