चोरी-छुपे चल रहा लॉटरी का धंधा, सैकड़ों बंडल पकड़ाये- जक्कनपुर पुलिस ने लॉटरी टिकट के एक को किया गिरफ्तार- गिरफ्तार युवक पटना में कर चुका था टिकट की सप्लाइ – अन्य जिलों में भेजने के लिए पहुंचा था मीठापुर बस स्टैंड – नोट : फोटो भी है.संवाददाता, पटना पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में लॉटरी का गोरखधंधा फिर से जोर-शोर से शुरू हो चुका है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब आशीष यादव (डेहरी ऑन सोन निवासी) को लॉटरी टिकट के सैकड़ों बंडलों के साथ जक्कनपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में पकड़ लिया. आशीष बनारस से लॉटरी टिकट के बंडलों को लेकर ट्रेन से पटना पहुंचा था और फिर पटना में एक व्यक्ति को सप्लाइ करने के बाद अन्य बंडलों को लेकर मीठापुर बस स्टैंड आया था. उसे अन्य जिलों में बस के माध्यम से टिकट को भेजना था. लेकिन गुरुवार की देर रात मीठापुर बस स्टैंड में चेकिंग लगी थी और जैसे ही वह टेंपो में लाद कर वहां पहुंचा, तो चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन इतनी संख्या में लॉटरी के टिकट पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पटना व अन्य जिलों में लॉटरी का खेल अभी भी चल रहा है. जक्कनपुर पुलिस ने आशीष के खिलाफ जालसाजी व लॉटरी एक्ट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मिजोरम स्टेट की है लॉटरी बरामद लॉटरी टिकट मिजोरम स्टेट का है. बिहार में लॉटरी पर प्रतिबंध है, लेकिन मिजोरम में इस पर कोई पाबंदी नहीं है. एेसे में लॉटरी टिकट वहीं से बिहार में भेजे जा रहे हैं. एक लॉटरी की कीमत मात्र दो रुपये है, लेकिन इसके विजेता को 10000 रुपये मिलेंगे. लॉटरी सिंधम ग्रेट 36 के नाम से है और 15 दिसंबर को ही ड्रॉ निकलने की तिथि निश्चित है. लेकिन, इसके पहले ही पकड़ा गया. खास बात यह है कि यह 61 वां ड्राॅ है. इसके पहले 60 बार लॉटरी के नतीजे की घोषणा हो चुकी है. जिलों में फैले हैं एजेंट सूत्रों के अनुसार इस धंधे में काफी कमाई है. हर जिले में एजेंट फैले हुए हैं और वे लोग इस लॉटरी को मिजोरम से मंगवाते हैं. मिजोरम से लॉटरी के टिकट बनारस लाये जाते हैं और फिर वहां से पटना व अन्य जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, रोहतास, वैशाली, लखीसराय, मुंगेर, पश्चिम चंपारण आदि में पहुंचाये जाते हैं. एजेंट मिजोरम से जुड़े हैं और वहां ड्राॅ की घोषणा होते ही यहां भी लोगों को उस नंबर की जानकारी देते हैं. जिनका इनाम निकलता है, उन्हें निर्धारित रुपये दिये जाते हैं. चूंकि दो रुपये की राशि काफी कम होती है, इसलिए इस लॉटरी की डिमांड काफी अधिक है.
BREAKING NEWS
चोरी-छुपे चल रहा लॉटरी का धंधा, सैकड़ों बंडल पकड़ाये
चोरी-छुपे चल रहा लॉटरी का धंधा, सैकड़ों बंडल पकड़ाये- जक्कनपुर पुलिस ने लॉटरी टिकट के एक को किया गिरफ्तार- गिरफ्तार युवक पटना में कर चुका था टिकट की सप्लाइ – अन्य जिलों में भेजने के लिए पहुंचा था मीठापुर बस स्टैंड – नोट : फोटो भी है.संवाददाता, पटना पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement