महिलाओं से फाइन नहीं वसूल पाये जवान – शुक्रवार को महिला चेकिंग सदस्यों के नहीं होने से हुई परेशानी- जुर्माना भी नहीं दे रही थी और थाने पर भी गाड़ी ले जाने को नहीं थीं तैयार, – महिला पुलिसकर्मियों के आने के बाद वसूले गये फाइन संवाददाता, पटना शहर के कई स्थानों पर लगी वाहन चेकिंग टीम के पास महिला पुलिस बल की कमी महसूस की गयी. शुक्रवार को इन जगहों पर दबंग महिलाओं के चक्कर में वाहन चेकिंग टीम के सदस्य परेशान हो गये. इन महिलाओं ने बिना हेलमेट होने के बावजूद भी जुर्माना देने से इनकार कर दिया और जब उनसे थाना चलने को कहा गया, तो महिलाएं थाना नहीं जाने पर भी अड़ गयीं. महिला पुलिस बल के नहीं रहने के कारण उन दबंग महिलाओं से जुर्माना वसूलने में भी पुलिस को खासी परेशानी हुई. आपसे किसने सर्टिफिकेट मांगा हैजब लोगों ने उन्हें यह बताया कि पुलिस बल अपना काम कर रहे हैं और इसमें सहयोग करना चाहिए. यह सलाह जैसे ही एक व्यक्ति ने दी, तो तपाक से जवाब मिला कि पुलिस कर्मी क्या कर रहे हैं और क्या करते हैं, इसका आपसे सर्टिफिकेट किसने मांगा है. उस व्यक्ति ने भी आगे बढ़ने में ही भलाई समझी. जद्दोजहद के बाद राशि की वसूलीकाफी जद्दोजहद के बाद महिला पुलिस बल को बुलाया गया और उन लोगों ने जब अपने अंदाज में समझाया. इसके बाद जुर्माने की राशि वसूल की गयी. शुक्रवार को भी कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और 1420 वाहनों से एक लाख 60 हजार आठ सौ की वसूली की गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों से भी जुर्माने वसूले गये.
BREAKING NEWS
महिलाओं से फाइन नहीं वसूल पाये जवान
महिलाओं से फाइन नहीं वसूल पाये जवान – शुक्रवार को महिला चेकिंग सदस्यों के नहीं होने से हुई परेशानी- जुर्माना भी नहीं दे रही थी और थाने पर भी गाड़ी ले जाने को नहीं थीं तैयार, – महिला पुलिसकर्मियों के आने के बाद वसूले गये फाइन संवाददाता, पटना शहर के कई स्थानों पर लगी वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement