19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान के नाम पर किसानों के साथ छल : मंगल पांडेय

डीजल अनुदान के नाम पर किसानों के साथ छल : मंगल पांडेयपटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि डीजल अनुदान की राशि में किसानों के साथ छल किया जा रहा है . पांच पटवन के लिए साढ़े छह अरब रुपये का आवंटन किया गया था, लेकिन अब तक मात्र […]

डीजल अनुदान के नाम पर किसानों के साथ छल : मंगल पांडेयपटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि डीजल अनुदान की राशि में किसानों के साथ छल किया जा रहा है . पांच पटवन के लिए साढ़े छह अरब रुपये का आवंटन किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 66 करोड़ रुपये का ही वितरण हो सका है, जो आवंटन का मात्र 10 प्रतिशत ही है . सूबे के 19 लाख किसान की अनुदान के लिए टकटकी लगाए हुए हैं. सरकार स्पष्ट करे कि डीजल अनुदान की राशि कब तक बंटेगी. इसकी अंतिम तिथि की घोषणा करे . श्री पांडेय ने आज कहा कि चाहे धान की खरीद का मामला हो या डीजल अनुदान की राशि के वितरण का, सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. धान की खरीद न कर किसानों को बिचौलिये के हाथ धान बेचने को सरकार मजबूर कर रही है. एक सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अब तक एक छंटाक धान की खरीद नहीं कर पाई है. श्री पांडेय ने कहा कि किसानों के साथ इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है कि 85 प्रतिशत कम बारीश होने से मार खायी धान की फसल तो कम हुई ही, डीजल अनुदान के नाम पर भी किसानों को राशि नहीं मिली है. इसके वितरण के नाम पर बंदरबांट हो रहा है. पांच पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि के वितरण के लिए 650 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. खरीफ के लिए लगभग 19 लाख किसानों नेे डीजल अनुदान के लिए आवेदन दिया, जिसमें से मात्र पौने 16 लाख किसानों के ही आवेदन सत्यापित हुए. इसके लिए 167 करोड़ रूपये जारी भी हुए जिलों में 78 करोड़ की निकासी भी हुई, लेकिन बंट पाया मात्र 66. 96 करोड़ रुपया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें