पटना: पटना कॉलेज छात्रवास के छात्रों ने गुस्सा जाहिर करते हुए पटना कॉलेज गेट के ठीक सामने जम कर तोड़-फोड़ की. इसमें कई दुकानों और खोमचेवालों को क्षति पहुंची है. कुछ आम आदमी भी घायल हुए हैं. तोड़-फोड़ की वजह स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच आपसी रंजिश बतायी जाती है. तोड़-फोड़ की वजह से हॉस्टल व कॉलेज के आसपास दहशत का माहौल है.
छात्रों ने बताया कि एक स्थानीय निजी स्कूल में स्कॉलरशिप की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के कुछ छात्रों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. इसकी सूचना जबछात्रावासके छात्रों को मिली तो पचास-साठ की संख्या में छात्र हॉस्टल से निकले और सड़क पर तोड़-फोड़ करने लगे. छात्रों ने एक ऑटोवाले का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर को भी चोट पहुंचायी.
छात्रों ने कुछ बाइक को भी नुकसान पहुंचाया है. छात्रों ने कुमार बुक सेंटर में भी तोड़-फोड़ की. एक अंडेवाले का पूरा खोमचा तोड़ दिया. वहीं बैठे एक ताला बनानेवाले नरेश की नाक में गंभीर चोट लगी है.
पहले छात्र को पीटा था
कुछ दिन पहले भी डीडीइ कैंपस के रेलवे काउंटर पर छात्र और स्थानीय लोगों में हुई झड़प के बाद एक छात्र राम सुंदर को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था और उसकी जम कर पिटाई कर दी थी. आज की घटना को इस मामले से ़जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और कैंपस के आसपास स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन यहां ऐसा होते रहता है. आपसी रंजिश में आमलोग भी निशाना बनते हैं.
हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं. हमने तो पहले ही प्रशासन को लिख कर दे दिया है कि छात्रवास को खाली कराया जाये, लेकिन उधर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन अगर मदद करे तो हॉस्टल को खाली करा दिया जायेगा.
रास बिहारी सिंह, प्राचार्य, पटना कॉलेज