27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की जंजीर का झांसा देनेवाले तीन ठग गिरफ्तार

पटना: यूपी व बिहार में जिलों में घूम-घूम कर ठगी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ठगों को पटना पुलिस की विशेष टीम ने राजेंद्रनगर से गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला व दो युवक हैं. इनके पास से एक किलो नकली सोने की चेन व मोबाइल फोन बरामद हुआ है. तीनों के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी […]

पटना: यूपी व बिहार में जिलों में घूम-घूम कर ठगी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन ठगों को पटना पुलिस की विशेष टीम ने राजेंद्रनगर से गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला व दो युवक हैं. इनके पास से एक किलो नकली सोने की चेन व मोबाइल फोन बरामद हुआ है. तीनों के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी पत्रकार नगर थाने में दर्ज की गयी है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि ये लोगों को सोने की चेन देने का प्रलोभन देकर पीतल थमा देते थे. गिरफ्तार किये गये लोगों में मीना देवी, गौतम यादव ( नयापुर, बाबू पुल, कानपुर, यूपी) व चुन्नी लाल (आलमबाग, तेजीखेरा, लखनऊ, यूपी) शामिल हैं. खास बात यह है कि इन लोगों की ठगी के शिकार चिकित्सक व पुलिस पदाधिकारी जैसे लोग भी हो चुके हैं. इनके अंदाज से ये लोग भी धोखा खा गये और जब असलियत की जानकारी हुई, तो पांव तले जमीन खिसक गयी.

ऐसे ठगा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को : भागलपुर में पदस्थापित प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को इस गिरोह ने एक साल पहले समस्तीपुर के ताजपुर में ठगा था. मनीष कुमार को इस गिरोह ने नकली सोने की चेन थमा दी थी और उसके बदले 55 हजार नकद ले लिया था. मनीष ने जब चेन की जांच करायी, तो वह पीतल निकला. मनीष के संपर्क में यह गिरोह समस्तीपुर में ही भोला टॉकिज के पास एक एटीएम बूथ के सामने आया था. उस समय उन लोगों ने मनीष को चांदी का सिक्का भी दिखाया और बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत है और वे सोना व चांदी के सिक्कों को कम कीमत में दे देंगे. इसके बाद ठगों ने मनीष को ताजपुर बुलाया. सोने के बदले पांच लाख की मांग की, मामला पचास हजार में सेट हो गया, लेकिन जब मनीष ने चेक कराया तो सभी सोने की चेन पीतल की निकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें