Advertisement
आंगन में गांजे की खेती देख पुलिस हुई हैरान
दो लाख रुपये के गांजे की फसल बरामद, तीन दर्जन लोगों पर केस पालीगंज : थाने के अकबरपुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को घर में छापेमारी कर करीब दो लाख रुपये के गांजे की फसल बरामद की है. पुलिस उसे जब्त कर थाने ले गयी और लोहा सिंह, ललन सिंह […]
दो लाख रुपये के गांजे की फसल बरामद, तीन दर्जन लोगों पर केस
पालीगंज : थाने के अकबरपुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को घर में छापेमारी कर करीब दो लाख रुपये के गांजे की फसल बरामद की है. पुलिस उसे जब्त कर थाने ले गयी और लोहा सिंह, ललन सिंह व सुदामा सिंह समेत समेत तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.
पालीगंज डीएसपी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अकबरपुर गांव में कई वर्षों से गांजे की खेती की जा रही है और अरवल, जहानाबाद, समेत विभिन्न जिलों में सप्लाइ होती है. गुरुवार को पालीगंज पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा व एसआइ मोहन कुमार ने पुलिस जवानों के साथ घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस ने अधिकतर ग्रामीणों के घरों के आंगन में गांजे के पौधे देख कर पुलिस भौंचक रह गयी. पुलिस कारवाई को होते देख गांजा रोपनेवाले किसान घर छोड़ कर भाग निकले. मालूम हो कि मंगलवार को धनरुआ के निजामत गांव में व्यापक पैमाने पर गांजे की खेती पकड़ायी थी.
धनरूआ पुलिस को दिये बगैर एसएसपी ने स्पेशल टीम गठित कर इसका पर्दाफाश किया. गांव के कई घरों के आंगन में, तो कहीं खेतों में, तो कहीं घर की बथानी में हजारों-हजार अवैध गांजे के पौधे मिले. इसमें तीन लोगों को पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement