50 हजार का इनामी लंकेश एसटीएफ के टारगेट पर – गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ में बनी विशेष टीम, दूसरे राज्यों में तलाश में जुटी पुलिस- पीपुल्स लिब्ररेशन आर्मी गैंग का कुख्यात शूटर है लंकेश- संगठन चीफ संतोष झा और मुकेश पाठक के इशारे पर करता है हत्या- सीतामढ़ी में हत्या, लूट व रंगदारी मांगने के सात मामले हैं दर्ज संवाददाता, पटना जरायम की दुनिया में धमक रखनेवाले उत्तर बिहार के शॉर्प शूटर लंकेश अब एसटीएफ के टारगेट पर है. संतोष झा और मुकेश पाठक के इशारे पर मर्डर करनेवाले इस खतरनाक अपराधी को पकड़ने के लिए एसटीएफ में एक विशेष टीम बनायी गयी है. यह टीम बिहार से बाहर उसकी तलाश में जुटी है. हाल के दिनों में लंकेश के बढ़ते हुए कद काे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. एसटीएफ की छापेमारी जारी हो गयी है. मालूम हो कि लंकेश बिहार पीपुल्स लिब्ररेशन आर्मी गैंग का कुख्यात शूटर है़एसटीएफ के लिस्ट में यूं तो 10 इनामी अपराधी शामिल हैं, पर टॉप मोस्ट में तीन अपराधी शामिल हैं. इनमें सीतामढ़ी इलाके में कुख्यात लंकेश एक नंबर पर है. उसके खिलाफ सात अपाराधिक मामले दर्ज हैं. लंकेश संतोष झा का दाहिना हाथ माना जाता है. यह काफी दिनों से फरार चल रहा है. इसी गैंग के चिरंजीवी सागर के जेल जाने के बाद लंकेश गैंग के शूटरों का नेतृत्व कर रहा है. दूसरे नंबर पर जमुई का कुख्यात अपराधी आजाद है. इसके खिलाफ 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह काफी खूंखार है. और अक्सर घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल में शरण लेता है. तीसरे नंबर पर रोहतास का अपराधी फौजी की भी तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ ती मामले दर्ज हैं. यह तीनों अपराधी टॉप थ्री की लिस्ट में शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को टास्क मिला हुआ है. बहुत जल्द यह अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं.
BREAKING NEWS
50 हजार का इनामी लंकेश एसटीएफ के टारगेट पर
50 हजार का इनामी लंकेश एसटीएफ के टारगेट पर – गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ में बनी विशेष टीम, दूसरे राज्यों में तलाश में जुटी पुलिस- पीपुल्स लिब्ररेशन आर्मी गैंग का कुख्यात शूटर है लंकेश- संगठन चीफ संतोष झा और मुकेश पाठक के इशारे पर करता है हत्या- सीतामढ़ी में हत्या, लूट व रंगदारी मांगने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement