23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के ‘पहले मुझे मारो, फिर लड़ो’ बोलते ही शांत हुए बवाली

बेतिया/योगापट्टी : मच्छरगांवा के कुंवरापट्टी में दो गुटों से रोड़ेबाजी हो रही थी. लाठी-डंडा, फरसा से एक-दूसरे पर प्रहार किया जा रहा था. मौके पर मौजूद डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार दोनों गुटों के लोगों से अपील कर रहे थे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच डीएम दोनों गुटों […]

बेतिया/योगापट्टी : मच्छरगांवा के कुंवरापट्टी में दो गुटों से रोड़ेबाजी हो रही थी. लाठी-डंडा, फरसा से एक-दूसरे पर प्रहार किया जा रहा था. मौके पर मौजूद डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार दोनों गुटों के लोगों से अपील कर रहे थे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच डीएम दोनों गुटों के बीच में आ गये और कहने लगे कि अगर मारपीट से हल निकल आयेगा, तो पहले हमें मारो, फिर आपस में लड़ते रहना. डीएम की बात सुन कर दोनों गुटों के लोग पीछे हट गये. इस दौरान एसपी विनय कुमार व सुरक्षा बलों के जवानों ने लोगों को संभाला.
शव जलाने को लेकर हुए विवाद की सूचना मंगलवार की शाम जैसे ही डीएम लोकेश कुमार सिंह को मिली, वे मौके पर पहुंच गये. इस दौरान उनके साथ एसपी विनय कुमार भी थे. रात के समय डीएम दोनों गुटों के लोगों से मिले. तनाव को देखते हुए दोनों अधिकारी गांव की सड़कों पर ही रात भर रहे. इस दौरान कई बार गांव का चक्कर भी लगाया, ताकि लोग आपस में मिल कर रहें. बताते हैं कि अधिकारियों के समझाने के बाद भी दोनों गुटों के लोग बुधवार की सुबह आपस में एक बार फिर भिड़ गये. सुबह लगभग सात बजे के आसपास एक गुट के लोगों ने स्कूल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद बात बढ़ गयी और दोनों ओर से परंपरागत हथियारों से लैस लोग सड़कों पर आ गये. एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया जाता है कि एक गुट की ओर से हवाई फायरिंग भी की गयी.
इसी बीच डीएम दोनों गुटों के बीच में आ गये और भावनात्मक अपील की. कहा-अगर मारपीट से हल निकल आयेगा, तो पहले हमें मारो, फिर आपस में लड़ते रहना. उनकी अपील का तुरंत असर हुआ. दोनों गुट तुरंत पीछे हट गये. सूचना मिलते ही आयुक्त, आइजी व डीआइजी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों की पहल पर स्थिति सामान्य हुई.
मौके पर नगर, मुफस्सिल, मनुआपुल, साठी, चनपटिया, सिरिसिया, शनिचरी, लौरिया, शिकारपुर, योगापट्टी, नवलपुर, मैनाटांड, सिकटा, इनरवा, बलथर, भंगहा, गोपालपुर समेत बगहा पुलिस जिले के अन्य थानों की पुलिस व थानाध्यक्ष मौजूद हैं. सदर एसडीपीओ संजय झा, नरकटियागंज अमन कुमार, बगहा एसडीपीओ रामचंद्र राजगुरू मुख्यालय डीएसपी अमित शरन, प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन भी जायजा ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें