22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं लोगों के लिए ठंड बनी मस्ती, तो कहीं परेशानी

कहीं लोगों के लिए ठंड बनी मस्ती, तो कहीं परेशानी क्रिकेट व याेगा के साथ ठंड में की मस्ती, तो कई जगह अलाव जला लोगों ने भगायी ठंडखबर के लिए फोटो किया हुआ हैसंवाददाता, पटना कोहरे की चादर और बूंदों ने राजधानी का मौसम खुशनुमा बना दिया. सुबह में हल्का कोहरा के साथ हल्की मस्ती […]

कहीं लोगों के लिए ठंड बनी मस्ती, तो कहीं परेशानी क्रिकेट व याेगा के साथ ठंड में की मस्ती, तो कई जगह अलाव जला लोगों ने भगायी ठंडखबर के लिए फोटो किया हुआ हैसंवाददाता, पटना कोहरे की चादर और बूंदों ने राजधानी का मौसम खुशनुमा बना दिया. सुबह में हल्का कोहरा के साथ हल्की मस्ती भरी ठंड. बुजुर्ग , युवा व बच्चों में जोश भरने के लिए कभी था, जो बच्चा ठंड में घर से निकलने में घबराता था वह अपने पापा की हाथ थाम झूमते हुए बस स्टॉप की ओर बढ़ रहा था, कोई मैदान में क्रिकेट खेलने में मस्त है, तो कोई योगा करने में. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ठंड को इंज्वाय नहीं कर उससे परेशान होकर अवाल जलाकर बैठे थे. सुबह का यह नजारा बुधवार की सुबह गांधी मैदान के आस-पास का था. जहां मैदान के चारों ओर कोहरे की चादर ने लोगों को मस्ती में टहलने को मजबूर कर दिया था. लोग आराम से उस हल्की ठंड का आनंद लेते हुए मैदान के चारों ओर चक्कर लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें