27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो दो दिनों से खराब है कटरा बोरिंग पंप बूंद-बूंद को तरस रही पंद्रह हजार की आबादी भाजपा ने चेताया, 24 घंटे में होगा आंदोलन प्रतिनिधि, पटना सिटी वार्ड संख्या 71 के मालसलामी शहादरा में स्थित बोरिंग पंप दो दिनों से खराब है. दरअसल बोरिंग पंप का पाइप धंस गया है. […]

पटना सिटी की खबरें दो दो दिनों से खराब है कटरा बोरिंग पंप बूंद-बूंद को तरस रही पंद्रह हजार की आबादी भाजपा ने चेताया, 24 घंटे में होगा आंदोलन प्रतिनिधि, पटना सिटी वार्ड संख्या 71 के मालसलामी शहादरा में स्थित बोरिंग पंप दो दिनों से खराब है. दरअसल बोरिंग पंप का पाइप धंस गया है. इस वजह से पानी उलीचने में विफल हो रहा है. जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी के कारण एक दर्जन मोहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट करीब पंद्रह हजार की आबादी झेल रही है. पानी को लेकर मचे हाहाकार से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ भी बढ़ रहा है. इधर, वार्ड पार्षद का कहना है कि गुरुवार तक पंप की मरम्मत कर उसे चालू कर दिया जायेगा. जल पर्षद के मेकैनिकल गैंग द्वारा बोरिंग ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. इन मुहल्लों में संकटजलापूर्ति पंप की गड़बड़ी के कारण उक्त पंप से जुड़े बुंदेल टोली, खंगर पर, दमराही घाट, सोडा गोदाम, नुरुउद्दीनगंज, शरीफागंज, झिझरी बाग व नवाबगंज समेत अन्य मोहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. संकट झेल रहे लोग पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे हैं. संकट झेल रहे लोगों ने बताया कि जल पर्षद व पार्षद को गड़बड़ी की सूचना दे दी गयी है. इधर, पार्षद शेखर सिंह का कहना है कि मंगलवार की दोपहर से खराब हुए पंप की मरम्मत के लिए जल पर्षद से मेकैनिकल गैंग आया था़ बुधवार को दिन भर कार्य किया गया. गुरुवार को पंप को चालू कर दिया जायेगा.भाजपा ने चेतायाकायम जल संकट को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक सुनील निषाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें 24 घंटे के अंदर बोरिंग पंप चालू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. बैठक में सुभाष निषाद, अर्जुन लाल, संजय ठाकुर, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. इन लोगों का कहना है कि पीने के पानी के लिए दूसरे मुहल्ले के लोगों को आश्रित होना पड़ रहा है. हथियार के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार पटना सिटी. आलमगंज पुलिस ने गश्ती के दरम्यान नुरानीबाग मुहल्ले से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि यात्रियों से लूटपाट की मंशा से दो युवक खड़े थे़ पुलिस टीम को देखते ही दोनों भागने लगे़ इनमें एक को खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़ा गया युवक अश्विनी कुमार सोनू है़ इसके पास से एक पिस्तौल व गोली बरामद की गयी है. फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, आलमगंज पुलिस ने संदलपुर से तीन जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार इन तीनों के पास से ताश का पत्ते, रुपये व दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी रोड में मंगलवार की देर रात ट्रक से कुचल अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि लगभग 40-45 वर्ष के अज्ञात व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया है. कुचलने जाने की स्थिति में मृतक शरीर व चेहरा दोनों विकृत हो गया है. शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन पर पूजा-अर्चनापटना सिटी. पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन पर युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष माधव आजाद की अध्यक्षता में अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान पर पूजा-अर्चना की गयी़ इसमें उनके सुखमय जीवन की कामना की गयी. साथ ही मिठाई बांटी गयी. उपकरण व केमिकल की होगी खरीदारीपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज में बुधवार को पर्चेगिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें कमेटी के सदस्यों व अध्यक्ष के साथ प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद भी शामिल हुईं. बैठक में तय हुआ कि काॅलेज में केमिकल, उपकरण व उपस्कर समेत अन्य संसाधन की खरीदारी की जायेगी. बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री पटना सिटी. मालसलामी चौक प्रखंड कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया. अध्यक्षता अशोक यादव ने की. मौके पर विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामाग्री का वितरण किया गया. साथ ही केक काट कर आतिशबाजी की गयी. कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन, पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र, प्रमोद कुमार सिन्हा, रणधीर यादव, यशलोक विद्यार्थी, अभय जायसवाल आदि उपस्थित थे. ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री रजी अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता व प्रदेश संगठन मंत्री शारिफ अहमद रंगरेज के संचालन में जन्मदिन मनाया गया. मीतन घाट में सैयद फिरोज हसन की देखरेख में जन्मदिन मनाया गया. जदयू महासचिव व उपाध्यक्ष मनोनीत पटना सिटी. पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष इम्तेयाज अहमद अंसारी ने पीयूष पांडे को उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र कुमार व रवि कुमार को महानगर का महासचिव मनोनीत किया है. इनके मनोनयन पर नेताओं ने हर्ष जताया है. बिंदी व्यापारी से लूट में दो युवकों से पूछताछपटना सिटी. चौक थाना के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब के समीप सात दिसंबर की शाम ऑटो सवार दिल्ली के बिंदी व्यापारी राकेश कुमार से तीन लाख 35 हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस ने खाजेकलां थाना क्षेत्र से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी खुल कर नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा शीघ्र हो गया. बदमाशों को चिह्नित कर छापेमारी की जा रही है. बताते चलें कि मच्छरहट्टा मंडी में तीन लाख 35 हजार रुपये तगादा में वसूल कर व्यापारी पटना जंकशन जाने को ऑटो पर सवार हुआ था. इसी दरम्यान मंगल तालाब के पास बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें