पटना: चेन्नई की पेंटागन ग्लोबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी टी महादेवन के नाम से एक करोड़ 51 लाख 28 हजार पांच सौ की निकासी की गयी थी. यह पैसा 31 अक्तूबर को चेक संख्या 820829 से निकाला गया था. जबकि, यह चेक इसके नाम से कभी जारी ही नहीं हुआ था. कंपनी का कार्यालय 27/2 हिंदी प्रचार सभा स्ट्रीट, टी नगर, चेन्नई में स्थित है. टी महादेवन को गांधी मैदान थाने में 20 नवंबर को दर्ज हुई प्राथमिकी (480/13) में आरोपित बनाया गया है.
बनाये गये पांच नामजद आरोपित: चेक गायब होने के बाद जब अनुसंधान बढ़ा, तो फिर से एक और प्राथमिकी (481/13) गांधी मैदान थाने में दर्ज की गयी, जिसमें नाजिर विकास कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, अनुसेवक जगदीश प्रसाद शर्मा, सोमनाथ व गुरुदेव को नामजद आरोपित बनाया गया है.
सोमनाथ व गुरुदेव के नाम से निकाले गये थे दो करोड़ पांच लाख: सोमनाथ व गुरुदेव के नाम से दो चेक से करीब दो करोड़ पांच लाख की निकासी गयी थी. सोमनाथ व गुरुदेव कौन हैं, अभी इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. सोमनाथ के नाम से चेक संख्या 580181 के माध्यम से एक करोड़ दो लाख की निकासी 25 सितंबर को की गयी थी, जबकि गुरुदेव के नाम से चेक संख्या 57256 से 21 सितंबर को एक करोड़ तीन लाख की निकासी की गयी है. अंतिम निकासी 31 अक्तूबर को टी महादेवन के नाम से की गयी थी.
क्या है पेंटागन ग्लोबल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड: इस कंपनी की अपनी वेबसाइट भी है. यह दिसंबर, 1996 में कंपनी एक्ट 1956 के तहत पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी थी. यह टी महादेवन और उनके दो पुत्रों के द्वारा संचालित किया जाता है. यह कंपनी इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो सॉफ्वेयर डेवलपमेंट, एजुकेशन, ट्रेनिंग व आइटी सॉल्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. वेबसाइट पर कंपनी के निदेशक के रूप में आरएस लोगानाथन, एम सुरेश कृष्णन व एमडी टी महादेवन का नाम दिया गया है. इस पर कोई कांटैक्ट नंबर दिया गया है. किसी भी अधिकारी की फोटो भी इसमें नहीं है.