19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पहली बार इंगलिश एक्सेस माइक्रोस्कॉलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ

बिहार में पहली बार इंगलिश एक्सेस माइक्रोस्कॉलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ कैपशन / कार्यक्रम का उद्घाटन करते अमेरिका वाणिज्य दूत क्रेम हॉल व विजय प्रकाश व डा मृदुला प्रकाश का फोटो एक प्रतिनिधि, दानापुर एसोसिएशन फॉर प्रामोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग (एपीसीएच ) द्वारा संचालित स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, नरगदा के प्रांगण में बुधवार को अमेरिका के […]

बिहार में पहली बार इंगलिश एक्सेस माइक्रोस्कॉलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ कैपशन / कार्यक्रम का उद्घाटन करते अमेरिका वाणिज्य दूत क्रेम हॉल व विजय प्रकाश व डा मृदुला प्रकाश का फोटो एक प्रतिनिधि, दानापुर एसोसिएशन फॉर प्रामोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग (एपीसीएच ) द्वारा संचालित स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, नरगदा के प्रांगण में बुधवार को अमेरिका के वाणिज्य दूत क्रेम हॉल ने बिहार में पहली बार इंगलिश एक्सेस माइक्रोस्कॉलरशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ इसके तहत एक सौ बच्चों को चयन कर अंगरेजी सीखने के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी़ श्री हॉल ने कहा कि एक राजनयिक के रूप में हमारा प्रयास है कि विश्व को एक बेहतर स्थल बनाने के लिए अमेरिका के लोगों तथा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के बीच एक स्थानीय संबंध स्थापित किया जा सके़ इस दृष्टिकोण से एक्सेस कार्यक्रम का लांच किया गया है़उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्ञान व कौशल प्रदान कर उन्हें बेहतर भविष्य संवारने में सहयोग करता है़ इससे हमारे देश के बीच एक नये संबंध की सूत्रपात भी करता है़ एक्सेस अमेरिकी सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक वैश्विक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है़ इसके तहत 13 से 20 वर्ष के मेधावी तथा निर्धन छात्रों को स्कूल के पढ़ाई के साथ सघन सत्रों में अंगरेजी भाषा कौशल ज्ञान का आधार प्रदान किया जाता है़ चयनित बच्चों को अंगरेजी भाषा का मजबूत आधार तैयार कराया जाता है़ इससे उन्हें रोजगार व उच्च शिक्षा के अवसर के लिए तैयार होने के अलावे भविष्य में अमेरिका में एक्सचेंज कार्यक्रमों के तहत जाने व पढ़ने के लिए योग्यता हासिल हो सके़ साथ ही एक्सेस के छात्रों अमेरिका की संस्कृति तथा जनतांत्रिक मूल्यों की भी समक्ष प्राप्त कर सकेंगे़ वर्ष 2004 में प्रारंभ होने के बाद 80 देशों के एक लाख दस हजार से अधिक छात्रों ने इंगलिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत शिक्षण दी जा रही है़ भारत में एकसेस कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष 180 घंटे अंगरेजी भाषा की शिक्षा और 30 घंटे का ग्रीष्मकालीन सघन कार्यक्रम चलाया जाता है़ कार्यक्रम के तहत एक प्रशिक्षक के द्वारा एक्सेस शिक्षकों को अवलोकन सत्र लगाकर 80-100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है़कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार में एक्सेस के छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित किये गये है़ं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते है़ं मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डा मृदुला प्रकाश ने कहा कि स्कूल के साथ जमसौत,हथियाकांध के मेधावी बच्चों को एक्सेस कार्यक्रम के तहत अंगरेजी की शिक्षा दी जायेगी़ इससे बच्चों इंगलिश भाषा का ज्ञान प्राप्त होगा़ इससे पूर्व चयनित बच्चों के बीच श्री हॉल ने प्रमाण-पत्र वितरित की़ स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाओ का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें