कॉल डिटेल में ढूंढ़े जा रहे विदेशी कॉल के कांटैक्ट- पटना एयरपोर्ट व महावीर मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला- सीवान के शिक्षक के नाम पर जारी सिम कार्ड की कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस- इस नंबर पर बात करने वाले कुछ संदिग्ध चिह्नित, पुलिस उनसे भी करेगी पूछताछ – उधर रंगदारी सेल ने सीवान से शिक्षक को उठाया, पदाधिकारियाें ने की पूछताछ संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट और महावीर मंदिर उड़ाने की धमकी दिये जाने के मामले को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जिसकी आइडी पर मोबाइल नंबर एक्टिवेट हुआ है, उससे अब तक दो बार पूछताछ हो चुकी है. मामले की तह में जाने के लिए पुलिस ने इस बार सिमकार्ड की कॉल डिटेल निकाला है. यह देखा जा रहा है कि इस नंबर पर विदेश से कॉल आयी है कि नहीं. उसमें से संदिग्ध लग रहे नंबर को पुलिस खंगाल रही है. दरअसल, सीवान के शिक्षक से हुई पूछताछ में अब तक कोई खास सुराग नहीं मिला है, जो उनकी गतिविधियों को शक के दायरे में ला सके, फिर भी शिक्षक को हिदायत दी गयी है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग करे. नंबर शिक्षक के ही आइडी पर जारी हुआ है. धमकी के इस मामले को गहरायी से पड़ताल करके पुलिस यह जानना चाहती है कि हकीकत क्या है. यह महज मजाक है या इसके पीछे कोई प्लान है. फोन करने वाले की पुलिस ने की शिनाख्त पटना पुलिस धमकी के पूरे मामले की जांच होने के कारण व सुरक्षा से जुड़े इस प्रकरण को देखते हुए कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है, लेकिन दबी जुबान से फोन करने वाले की शिनाख्त कर लिये जाने की बात कह रही है. हालांकि वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, पर पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि जिसने फोन किया वह सिरफिरा है, पर अभी उसके बैकग्राउंड की जांच होनी बाकी है. सुरक्षा का जायजा ले रहे पुलिस पदाधिकारीपटना एयरपोर्ट व महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की जा रही है. जंकशन पर मेटल डोर डिटेक्टर लगाया गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवान मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट परिसर पर निगरानी कर रहे हैं, अंदर की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
कॉल डिटेल में ढूंढ़े जा रहे विदेशी कॉल के कांटैक्ट
कॉल डिटेल में ढूंढ़े जा रहे विदेशी कॉल के कांटैक्ट- पटना एयरपोर्ट व महावीर मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला- सीवान के शिक्षक के नाम पर जारी सिम कार्ड की कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस- इस नंबर पर बात करने वाले कुछ संदिग्ध चिह्नित, पुलिस उनसे भी करेगी पूछताछ – उधर रंगदारी सेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement