27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जड़ से उखड़ा पेड़ सड़क पर गिरा, पांच जख्मी

पटना : तारामंडल के सामने मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे बड़ा हादसा हुआ. यहां सड़क के किनारे मौजूद साखू का विशालकाय पेड़ बिना आंधी-तूफान के जड़ से उखड़ गया और बीच सड़क पर गिर गया. पेड़ काफी लंबा था इसलिए सड़क के दोनों फ्लैंक पर मौजूद राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया. इस […]

पटना : तारामंडल के सामने मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे बड़ा हादसा हुआ. यहां सड़क के किनारे मौजूद साखू का विशालकाय पेड़ बिना आंधी-तूफान के जड़ से उखड़ गया और बीच सड़क पर गिर गया. पेड़ काफी लंबा था इसलिए सड़क के दोनों फ्लैंक पर मौजूद राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान डाकबंगला की तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसमें बाइक चालक का एक पैर बुरी तरह पिस कर खराब हो गया है. वहीं दूसरे फ्लैंक में इनकमटैक्स की तरफ जा रही ऑटों में सवार चालक समेत चार लाेग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. ऑटों के घायलों को गार्डिनर तथा बाइक घायलों पीएमसीएच भरती कराया गया है. इसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, जो पेड़ सड़क पर गिरा है वह सूखा हुआ था, लेकिन वन विभाग के लापरवाही के चलते पेड़ सड़क के किनारे काफी दिनों से मौजूद था.पेड़ के नीचे रोज रात को रिक्शा चालक व मजदूर सोते हैं. इस लापरवाही का खामियाजा मंगलवार की रात राहगीरों को भुगतना पड़ा. जब पेड़ गिरा तो सड़क पूरी तरह से व्यस्त थी.

लोगों का आना-जाना जारी था. इसी बीच हादसा हुआ. घटना के दौरान डाकबंगला की तरफ बाइक से (बाइक संख्या बीआर 1 एक्स-3442)जा रहे संतोष कुमार (30) निवासी वीरपुर, सीतामढ़ी और उनके बाइक पर पीछे बैठे धमेंद्र कुमार (25) निवासी विग्रहपुर, जक्कनपुर पेड़ के चपेटे में आ गये. इसमें संतोष का पैर पेड़ के नीचे आने से पिस उठा है. हड्डी में कई जगह फैक्चर आया है. वहीं धमेंद्र को हल्की चोट आयी है. दोनों घायलों को तत्काल पुलिस की गाड़ी से पीएमसीएच भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं दूसरी फ्लैंक में ऑटों संख्या बीआर-01- पीसी- 1952 इनकम टैक्स की तरफ जा रही थी. इस दौरान पेड़ की डाल ऑटो के आगे वाले हिस्से पर गिरा जिससे चालक मनीष कुमार (35) निवासी चितकोहरा, गर्दनीबाग बुरी तरह जख्मी हो गया. ऑटों में सवार अरुण कुमार (25) निवासी धनुरुआ, पुरुषोत्तम तिवारी (25) निवासी राजीव नगर तथा अभिषेक तिवारी (22) निवासी बैजनाथपुर जख्मी हो गये. इन चारो घायलों को गार्डिनयर में भरती कराया गया है. इसमें मनीष की हालत चिंता जनक है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन राहगिरों को चोट आयी है. एक घंटा ट्रैफिक बाधित लोगों ने खुदसे पेड़ हटाया.

घटना के दौरान करीब एक घंटे पर ट्रैफिक बाधित रही. पूरे सड़क पर सूखे लकड़ी के टुकड़े बिखरे पड़े थे. इस पर स्थानीय लोग अागे आये. उनकी मदद से पेड़ काे रास्ते से हटाकर सड़क के किनारे लाया गया. पेड़ के नीचे फंसी बाइक को खींच कर निकाला गया जिसे पुलिस ने कोतवाली भेज दिया. इसके बाद ट्रैफिक सामन्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें