दरअसल, जो पेड़ सड़क पर गिरा है वह सूखा हुआ था, लेकिन वन विभाग के लापरवाही के चलते पेड़ सड़क के किनारे काफी दिनों से मौजूद था.पेड़ के नीचे रोज रात को रिक्शा चालक व मजदूर सोते हैं. इस लापरवाही का खामियाजा मंगलवार की रात राहगीरों को भुगतना पड़ा. जब पेड़ गिरा तो सड़क पूरी तरह से व्यस्त थी.
लोगों का आना-जाना जारी था. इसी बीच हादसा हुआ. घटना के दौरान डाकबंगला की तरफ बाइक से (बाइक संख्या बीआर 1 एक्स-3442)जा रहे संतोष कुमार (30) निवासी वीरपुर, सीतामढ़ी और उनके बाइक पर पीछे बैठे धमेंद्र कुमार (25) निवासी विग्रहपुर, जक्कनपुर पेड़ के चपेटे में आ गये. इसमें संतोष का पैर पेड़ के नीचे आने से पिस उठा है. हड्डी में कई जगह फैक्चर आया है. वहीं धमेंद्र को हल्की चोट आयी है. दोनों घायलों को तत्काल पुलिस की गाड़ी से पीएमसीएच भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं दूसरी फ्लैंक में ऑटों संख्या बीआर-01- पीसी- 1952 इनकम टैक्स की तरफ जा रही थी. इस दौरान पेड़ की डाल ऑटो के आगे वाले हिस्से पर गिरा जिससे चालक मनीष कुमार (35) निवासी चितकोहरा, गर्दनीबाग बुरी तरह जख्मी हो गया. ऑटों में सवार अरुण कुमार (25) निवासी धनुरुआ, पुरुषोत्तम तिवारी (25) निवासी राजीव नगर तथा अभिषेक तिवारी (22) निवासी बैजनाथपुर जख्मी हो गये. इन चारो घायलों को गार्डिनयर में भरती कराया गया है. इसमें मनीष की हालत चिंता जनक है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन राहगिरों को चोट आयी है. एक घंटा ट्रैफिक बाधित लोगों ने खुदसे पेड़ हटाया.