चेकिंग के दौरान जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं था, उन सभी से फाइन वसूले गये. न तो उनकी पैरवी काम आयी और न ही पद. सबसे अधिक महिलाएं बिना हेलमेट के पकड़ी गयीं. उन लोगों को पुलिस ने रोका, तो वे पहले रूकने को तैयार नहीं थीं और जब जुर्माना की रसीद कटी, तो पैसा देने को तैयार नहीं हुई. इसके लिए वे लगातार पुलिसवालों से बकझक भी करती रहीं, लेकिन पुलिस इन समस्याओं के लिए पहले से तैयार थी और महिला पुलिस बल भी हर चेकिंग टीम के साथ मौजूद थी. महिला सिपाहियों ने समझाया और जुर्माना की राशि वसूली. तब उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गयी.
Advertisement
बिना हेलमेट बच सका न कोई, न पैरवी, न पद आया काम, देना पड़ा जुर्माना
पटना : डीआइजी शालीन के आदेश पर मंगलवार को पूरे शहर में वाहन चेकिंग चलाया गया और कई जगहों पर सुबह से टीम खड़ी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट व ट्रिपल बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एक हजार लोगों से एक लाख 56 हजार रुपये जुर्माना वसूले गये. चेकिंग के […]
पटना : डीआइजी शालीन के आदेश पर मंगलवार को पूरे शहर में वाहन चेकिंग चलाया गया और कई जगहों पर सुबह से टीम खड़ी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट व ट्रिपल बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एक हजार लोगों से एक लाख 56 हजार रुपये जुर्माना वसूले गये.
पुलिस से भिड़ी महिला अिधवक्ता
एक महिला अधिवक्ता भी पुलिस से भिड़ गयी और देख लेने तक की धमकी देने लगी. लेकिन, पुलिसवालों ने बताया कि उनके जुर्माने की रसीद कट चुकी है और वे राशि देकर जा सकती है. काफी नोक-झोंक के बाद उन्होंने जुर्माने की राशि अदा की
और फिर महिला पुलिस ने उनकी गाड़ी को जाने की इजाजत दी. कई अन्य लोग भी पुलिस से बहस करते हुए दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement