19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में तैयार होगा गंगा पाथ वे एक्सप्रेस :मंत्री

2017 में तैयार होगा गंगा पाथ वे एक्सप्रेस :मंत्रीसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की 350 वां प्रकाशोत्सव से पहले गंगा पाथ वे एक्सप्रेस बन कर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि गंगा पाथ वे निर्माण में एलिवेटेड सड़क बनने […]

2017 में तैयार होगा गंगा पाथ वे एक्सप्रेस :मंत्रीसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की 350 वां प्रकाशोत्सव से पहले गंगा पाथ वे एक्सप्रेस बन कर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि गंगा पाथ वे निर्माण में एलिवेटेड सड़क बनने के अलावा गंगा में निर्माण काम होगा. एलिवेटेड सड़क के लिए 72 फीसदी जमीन अधिग्रहण हो गया है. शेष जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. एलिवेटेड सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसके बाद गंगा अंश में भी काम होगा. मंत्री ने कहा कि गंगा पथ के समीप गंगा को लाना है. इसके लिए आइआइटी रूड़की द्वारा रिसर्च किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद काम होगा. भाजपा के सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा काम में धीमी गति का आरोप लगाये जाने पर मंत्री ने कहा कि वे नया मंत्रालय संभाले हैं. सभी चीजों को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना सिटी के गुरू गोविंद सिंह पथ फ्लाई ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य चल रहा है. आरओबी का निर्माण इरकॉन कर रही है. अगले साल जून तक अारओबी का फिनिशिंग काम हो जायेगा. जदयू के हीरा प्रसाद बिंद के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि हिलसा शहर में बाइपास निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. जमीन उपलब्ध होने पर सड़क निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें