पुनपुन मेला में लगेगी पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी -मेला क्षेत्र में लगातार मिलेगी बिजली -रहेगी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था संवाददाता, पटना इस बार पुनपुन के खरमास मेले में पर्यटन विभाग अपना स्टॉल लगायेगा. इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगेगी और ऐतिहासिक स्थानों पर विशेष जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही मेला में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की जायेगी. 24 घंटे लगातार बिजली मिलेगी और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फाेर्स भी तैनात रहेंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने पुनपुन खरमास मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदर सभी काम पूरा करने को कहा है. डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेला अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मेला परिसर के पास ट्रांसफॉर्मर जो काफी नीचा है, उसे ऊपर करने तथा जर्जर तार को बदलने का भी निर्देश दिया गया. मेला अवधि में दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सिविल सर्जन डाॅक्टर के साथ-साथ एंबुलेंस की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे. कार्यपालक अभियन्ता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेयजल हेतु चापाकल लगायेंगे. मेला में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता रहेंगे. बीडीओ समन्वय करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था कराएंगे. मेला में आवश्यकतानुसार नाव एवं गोताखोर भी मौजूद रहेंगे.
पुनपुन मेला में लगेगी पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी
पुनपुन मेला में लगेगी पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी -मेला क्षेत्र में लगातार मिलेगी बिजली -रहेगी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था संवाददाता, पटना इस बार पुनपुन के खरमास मेले में पर्यटन विभाग अपना स्टॉल लगायेगा. इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगेगी और ऐतिहासिक स्थानों पर विशेष जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही मेला में बेहतर प्रशासनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement