28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस ही होगा आदेश

– अभियंता टैबलेट का नहीं करेंगे निजी उपयोग – समय पर पूरा करना होगा निरीक्षण का टास्क – डीपीआर बनाने से लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रखना अभियंताओं की जिम्मेवारी पटना : पीसी टैबलेट लेनेवाले ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता उससे अपना व्यक्तिगत काम नहीं कर सकेंगे. न ही उनके बच्चे टैबलेट पर गेम […]

– अभियंता टैबलेट का नहीं करेंगे निजी उपयोग

– समय पर पूरा करना होगा निरीक्षण का टास्क

– डीपीआर बनाने से लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रखना अभियंताओं की जिम्मेवारी

पटना : पीसी टैबलेट लेनेवाले ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता उससे अपना व्यक्तिगत काम नहीं कर सकेंगे. न ही उनके बच्चे टैबलेट पर गेम या अन्य कार्य कर सकेंगे. विभाग ने अभियंताओं को काम का लक्ष्य दे दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि काम करने के लिए अधिसूचना का ही जारी होना काफी नहीं है.

एसएमएस से दी जानेवाली सूचना को भी विभागीय आदेश ही माना जायेगा. विभाग के इस आदेश के बाद उन अभियंताओं में बेचैनी बढ़ गयी है, जो विभागीय टैबलेट का दूसरे कार्यो में उपयोग किया करते थे. गांव की सड़कों का निर्माण दो योजनाओं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से हो रहा है.

सड़कों की डीपीआर बनाने से लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रखना अभियंताओं की जिम्मेवारी है. कई स्तर पर इसमें खामियां समय-समय पर उजागर होती रहती हैं. समय पर सड़क निर्माण के लिए ही विभाग ने इस वर्ष एक अगस्त को अपने सभी अभियंताओं को पीसी टैबलेट दिये. अभियंता प्रमुख से लेकर सहायक अभियंता तक को 600 पीसी टैबलेट दिये गये.

हर हाल में करें निरीक्षण

अभियंताओं के काम में तेजी नहीं आने पर विभाग के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने अधीक्षण, कार्यपालक व सहायक अभियंताओं को निर्धारित निरीक्षण हर हाल में करने को कहा है. निरीक्षण की तसवीर भी टैबलेट के माध्यम से अपलोड करनी होगी. विभागीय आदेश का इंतजार करनेवाले अभियंताओं के लिए कहा गया है कि अगर उन्हें एसएमएस से भी सूचना मिलती है, तो उसे आदेश ही मानें. इन आदेशों का अनुपालन अविलंब करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें