एक तीर से दो निशाने के लिए दिया घटना को अंजाम!- होमगार्ड जवान व उसके चचेर भाई की नहीं है करतूत, पुलिस के सामने आया एक तीसरे आदमी का नाम संवाददाता, पटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डाॅ सुनील कुमार को स्पीड पोस्ट से आये दो करोड़ की धमकी भरे पत्र मामले में किसी तीसरे ने एक तीर से दो निशाना बनाने का प्रयास किया है. पुलिस का अनुसंधान अब इसी ओर मुड़ चुका है, क्योंकि होमगार्ड के जवान अशोक कुमार यादव (गृह रक्षा वाहिनी के सहायक कमांडर का चालक) व उसके चचेरे भाई लालमोहन की हैंडराइटिंग नहीं मैच कर पायी. इसके कारण पुलिस ने अनुसंधान को दूसरी दिशा दी, तो एक व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो चिकित्सक को भी जानता है और होमगार्ड के जवान को भी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल वह पहुंच से दूर है. पुलिस फिलहाल उसके नाम को भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक वह पकड़ा नहीं जाता है और उसकी संलिप्तता का पूरी तरह से सत्यापन नहीं कर लिया जाता है, तब तक उसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है. डीआइजी सेंट्रल शालीन ने बताया कि उन लोगों की संलिप्तता फिलहाल सामने नहीं आयी है. इस मामले में दो-तीन और लोगों के नाम आये हैं. कुछ को पकड़ कर पूछताछ भी हो रही है. हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि किसने और क्यों घटना को अंजाम दिया है. लेकिन वे इस बात को स्वीकार करते हैं कि ऐसे व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया होगा, जो चिकित्सक के साथ ही होमगार्ड को भी जानता होगा.
एक तीर से दो निशाने के लिए दिया घटना को अंजाम!
एक तीर से दो निशाने के लिए दिया घटना को अंजाम!- होमगार्ड जवान व उसके चचेर भाई की नहीं है करतूत, पुलिस के सामने आया एक तीसरे आदमी का नाम संवाददाता, पटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डाॅ सुनील कुमार को स्पीड पोस्ट से आये दो करोड़ की धमकी भरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement