पटना : बिहार में अब तक 1064 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पटना में 405 डेंगू मरीज पीएमसीएच सहित राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भरती हैं. गुरुवार को राजधानी बोरिंग रोड, फतुहा, सिटी, पाटलिपुत्र सहित अन्य इलाकों से 15 डेंगू के नये मरीज मिले हैं.
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है. इसके बाद भरती मरीजों का हालत भी सामान्य है, जिन्हें इलाज के बाद शनिवार तक घर भेज दिया जायेगा.