पटना : बसचालक चंदन पांडेय (32 वर्ष) ने अपने जक्कनपुर के रामनगर बंगाली टोला स्थित आवास में पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली. उसने प्लास्टिक की पतली रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और घटना को अंजाम दे दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर जक्कनपुर पुलिस पहुंची, तो चंदन फांसी के फंदे में झूल रहा था और नीचे कुरसी रखी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चंदन पांडेय मूल रूप से बिहारशरीफ के परवलपुर का रहनेवाला था और उसकी शादी पोठही के चौक महमदापुर निवासी सत्येंद्र पांडेय की पुत्री नीतू देवी से हुई थी. शादी के बाद से ही चंदन अपने परिवार के साथ अकलू यादव के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था.
चंदन के दो पुत्र गोपाल (10 वर्ष) व कृष्णा (7 वर्ष) हैं. इस मामले में चंदन पांडेय के पिता रामदेव पांडेय ने चंदन की पत्नी नीतू देवी के पिता सत्येंद्र पांडे, साला बिट्टू पांडेय व चंदन के चचेरे भाई नरेंद्र पांडेय को इसके लिए जिम्मेवार बताया है.
उन्होंने कहा कि चंदन के घर में ही नरेंद्र रहता था, जिसका चंदन विरोध करता था और इसके कारण घर में कलह होता रहता था. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का है. जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
गुरुवार की सुबह हुई जानकारी
चंदन के कमरे की बगल के किरायेदार ने सुबह में जब दरवाजा को खोला, तो वह दंग रह गया. चंदन फांसी के फंदे पर झूल रहा था. उसने हो-हल्ला मचा दिया और तब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई. यह आशंका जतायी जा रही है कि चंदन ने बुधवार की देर रात ही खुदकुशी कर ली थी.
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. इसके बाद चंदन की पत्नी नीतू अपने मायके चली गयी थी. इस बात को लेकर नीतू के पिता सत्येंद्र पांडे व साला बिट्टू ने भी काफी डांट पिलायी थी. इसके पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा व मारपीट होती रहती थी.