24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा में ‘मूल्य’ का धोखा

मेडिको व दुर्गा फार्मा में औषधि विभाग का छापा दवा कंपनी से मांगी गयी थोक मूल्य की सूची पटना : पिछले कुछ दिनों से शहर की दवा दुकानों पर औषधि विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार को भी आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा गया. इसमें राजाबाजार की मेडिको दुवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर व […]

मेडिको व दुर्गा फार्मा में औषधि विभाग का छापा दवा कंपनी से मांगी गयी थोक मूल्य की सूची
पटना : पिछले कुछ दिनों से शहर की दवा दुकानों पर औषधि विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार को भी आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा गया. इसमें राजाबाजार की मेडिको दुवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर व उनकी टीम अचानक आ धमकी. मेडिको दुकान पर मारी गयी छापेमारी में अधिकारियों ने कैंसर की दर्जनों दवाएं देखीं, जो तय मूल्य से सात गुनी अधिक रेट पर बेची जा रही थीं.
ड्रग निरीक्षक सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि कई ऐसी दवाएं थीं, जिनका मूल्य 900 के आसपास था, लेकिन कस्टमर से उसकी कीमत 2000 से 5000 रुपये लिये जा रहे थे. इस दौरान संबंधित दवा कंपनी से थोक मूल्य की सूची मांगी गयी है. सूची आने के बाद कार्रवाई के तौर पर दुकान का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर टीम ने जीएम रोड के दुर्गा फॉर्मा सेंटर पर छापेमारी की. यहां बिना बिल की कुछ दवाएं बरामद हुईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. विभाग को उक्त दवा दुकान पर बिना बिल और तय रेट से अधिक की दवाओं को बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. अधिकारियों ने दुकान में पड़ी सभी दवाओं का रेकाॅर्ड चेक किया.
दुकान में मिस ब्रांड की कफ व सर्दी की दो दवाएं पड़ी थीं, जिनके बिल नहीं थे. टीम ने दवाओं को कब्जे में ले लिया. औषधि विभाग के मुताबिक मामले की रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेजा जायेगा. वहां से दुकानदार को शो कॉज नोटिस जारी किया किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें