22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद शुरू नहीं, बिचौलियों की चांदी

धान खरीद शुरू नहीं, बिचौलियों की चांदीराज्य में 70 लाख मीटरिक टन धान की हुई है उपज, 30 लाख मीटरिक टन खरीद का लक्ष्यसरकारी दर 1410 रुपये, किसान एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बेचने को मजबूर संवाददाता, पटनाराज्य में भले ही पांच दिसंबर से धान की खरीद शुरू करने का राज्य सरकार ने घोषणा कर […]

धान खरीद शुरू नहीं, बिचौलियों की चांदीराज्य में 70 लाख मीटरिक टन धान की हुई है उपज, 30 लाख मीटरिक टन खरीद का लक्ष्यसरकारी दर 1410 रुपये, किसान एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बेचने को मजबूर संवाददाता, पटनाराज्य में भले ही पांच दिसंबर से धान की खरीद शुरू करने का राज्य सरकार ने घोषणा कर दी है, पर कहीं भी धान की खरीद शुरू नहीं हाे सकी है. इससे किसानों को बिचौलियों के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं. किसानों को रबी फसल की खेती और शादी-विवाह के मौसम में बढ़े खर्च के लिए धान बेचना मजबूरी बना हुआ है. राज्य के लगभग सभी जिलों में बिचौलियों द्वारा किसानों से एक हजार रुपये क्विंटल की दर पर धान खरीदी जा रही है, जबकि राज्य सरकार धान खरीद का दर 1410 रुपये क्विंटल तय किया है. सहकारिता विभाग और कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस साल पूर्व की अपेक्षा कम धान की उपज हुई है. इस साल राज्य में 69.03638 लाख मीटरिक टन धान की उपज हुई है. पिछले साल 80 लाख मीटरिक टन धान की उपज हुई थी. बिहार राज्य कॉ-आॅपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय शाही ने कहा कि इस साल धान की कम उपज से किसान परेशान हैं, उस पर उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक हजार रुपये से 11 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को धान बेचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों कम उपज और न्यूनतम समर्थ मूल्य नहीं मिलने की दोहरे मार से बचाने के लिए सरकार को अविलंब बोनस की घोषणा कर देना चाहिए. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी किसानों को रबी की खेती और शादी विवाह में खर्च के लिए घर में पूंजी के रूप में सिर्फ धान ही है. वे अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए किसी भी दर पर बेचेंगे ही. धान की खरीद शुरू, आज वेब साइट पर अपलोड होगा 14 लाख किसानों का डाटा: प्रधान सचिवखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा है कि धान की खरीद कैमूर और रोहतास में शुरू हो गया है. उन्होंने कम जगहों पर ही सही पर धान की खरीद शुरू होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मंगलवार से बुधवार तक धान खरीद के लिए 13 से 14 लाख किसानों के डाटा को अपलोड कर देंगे. इसके साथ ही धान की खरीद जोर पकड़ लेगा. धान खरीद के लिए मुख्य सचिव ने डीएम के साथ किया वीडियो कांफ्रेंसिंग धान खरीद शुरू नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने सोमवार को राज्य के सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अविलंब धान की खरीद शुरू करने की हिदायत दी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि धान की खरीद के लिए सभी जिलों को राशि उपलब्ध करा दिया गया है. अविलंब सभी पैक्स को राशि उपलब्ध करा दिया जाये. साथ धान से चावल बनाने के लिए जितना जल्द हो मिलरों से समझौता कर लें, ताकि धान की खरीद के साथ ही चावल तैयार करने का काम भी शुरू हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें