विधायकों को आवास के लिए मिल रही राशि:तेजस्वीविधायक आवास निर्माण में बढ़ी लागतसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में उप मुख्यमंत्री सह भवन निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने अल्पसूचित सवाल के जवाब में कहा कि विधायकों को सरकारी आवास मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को सरकारी आवास की सुविधा नहीं मिलेगी उन्हें राशि मिलेगी. भाजपा के प्रो़ नवल किशोर यादव द्वारा उठाये गये सवाल पर कहा कि विधायकों के लिए मॉडल आवास का निर्माण हो रहा है. विधायकों द्वारा आवास खाली नहीं किये जाने के कारण उसमें देरी हुयी. इससे आवास निर्माण की लागत में बढ़ोतरी हुयी है. मॉडल आवास के निर्माण में जहां साढ़े तीन अरब की लागत थी. वही लागत अब बढ़ कर साढ़े चार अरब हो गया है. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि जो विधायक रह रहे हैं उनसे आवास खाली करने का आग्रह करेंगे. ताकि पुराने आवास की जगह नया मॉडल आवास निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि नये आवास के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव जीत कर आये विधायकों को सरकारी आवास मुहैया कराया जायेगा. सरकारी आवास नहीं मिलने पर उसके एवज में आवास भत्ता दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
विधायकों को आवास के लिए मिल रही राशि:तेजस्वी
विधायकों को आवास के लिए मिल रही राशि:तेजस्वीविधायक आवास निर्माण में बढ़ी लागतसंवाददाता, पटनाविधान परिषद में उप मुख्यमंत्री सह भवन निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने अल्पसूचित सवाल के जवाब में कहा कि विधायकों को सरकारी आवास मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को सरकारी आवास की सुविधा नहीं मिलेगी उन्हें राशि मिलेगी. भाजपा के प्रो़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement