22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में मिले 3789 आवेदन

नये कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालयों में दूसरे दिन लगी लंबी कतार पटना : दानापुर से पटना सिटी तक के बिजली कार्यालयों में लगे विशेष शिविर में दूसरे दिन भी लंबी कतारें लगी रहीं. नये कनेक्शन को लेकर पहुंचे आवेदकों ने बुधवार को 2599 आवेदन जमा कराये. इनमें सबसे अधिक 1136 आवेदन दानापुर आपूर्ति प्रमंडल […]

नये कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालयों में दूसरे दिन लगी लंबी कतार

पटना : दानापुर से पटना सिटी तक के बिजली कार्यालयों में लगे विशेष शिविर में दूसरे दिन भी लंबी कतारें लगी रहीं. नये कनेक्शन को लेकर पहुंचे आवेदकों ने बुधवार को 2599 आवेदन जमा कराये.

इनमें सबसे अधिक 1136 आवेदन दानापुर आपूर्ति प्रमंडल से मिले. साथ ही कंकड़बाग व पटना सिटी प्रमंडल में भी 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. स्थिति यह रही कि शाम चार बजे काउंटर बंद होने के समय भी बड़ी संख्या में लोग आवेदन जमा कराने को कतार में खड़े दिखे. शहर के प्रमंडल से लेकर प्रशाखा कार्यालयों में नये कनेक्शन के लिए दो दिनों में 3789 आवेदन जमा हुए. मंगलवार को भी दानापुर में 442 आवेदकों ने नये कनेक्शन को लेकर आवेदन जमा कराया था.

सविता को नहीं हुआ यकीन : बंदर बगीचा स्थित प्रमंडल कार्यालय में पहुंची कमला नेहरू नगर की सविता देवी को विश्वास नहीं हो रहा था कि मात्र एक बार फॉर्म भर देने से ही उनको बिजली कनेक्शन मिल जायेगा.

सविता देवी ने बताया कि कई दिनों से नया कनेक्शन लेने को सोच रही थी, मगर बार-बार कार्यालयों का चक्कर लगाने के डर से कभी आवेदन नहीं किया. कैंप आयी, तो पता लगा कि बगैर एफिडेबिट के ही नया कनेक्शन मिल जायेगा. म्यूटेशन के कागज की जरूरत भी नहीं होगी.

सिर्फ रसीद देने से ही काम चल जायेगा. करबिगहिया स्थित अवर प्रमंडल में नया कनेक्शन लेने पहुंचे विग्रहपुर के संजीव कुमार की भी यही प्रतिक्रिया थी. संजीव ने बताया कि अब तक उनको लगता था कि सिर्फ दलाल के माध्यम से ही नया कनेक्शन आसानी से मिल सकता है, मगर शिविर की प्रक्रिया देख कर डर निकल गया.

महीने का आवेदन दो दिन में : पेसू के अभियंताओं के मुताबिक नये कनेक्शन को लेकर लगाया गया शिविर सफल रहा. जितने आवेदन एक महीने में मिलते थे, उतना मात्र दो ही दिन में मिल गया. घरेलू कनेक्शन को लेकर सबसे अधिक आवेदन मिले. दानापुर क्षेत्र में सबसे अधिक सफलता मिली.

वरीय अभियंताओं के मुताबिक अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा. जमा हुए आवेदन की जांच कर एक महीने के अंदर कनेक्शन दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नये कनेक्शन की प्रक्रिया सरल कर दी गयी है. लोग आम दिनों में भी आसानी से आवेदन जमा कर कनेक्शन ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें