21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने खरीदे सवा तीन लाख पटाखे, कोहरे से जंग की तैयारी

पटना: पूर्व मध्य रेलवे इन दिनों पटाखा खरीदने में व्यस्त है. ये पटाखे घने कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन चलाने के लिए खरीदे जा रहे हैं. फॉग सिगनल डिवाइस होने के बावजूद रेलवे अधिकारी पटाखों को सबसे कारगर तरीका मानते हैं. जब शून्य पर दृश्यता पहुंच जाती है, तो सिगनल के आगे रेल पटरियों पर […]

पटना: पूर्व मध्य रेलवे इन दिनों पटाखा खरीदने में व्यस्त है. ये पटाखे घने कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन चलाने के लिए खरीदे जा रहे हैं. फॉग सिगनल डिवाइस होने के बावजूद रेलवे अधिकारी पटाखों को सबसे कारगर तरीका मानते हैं. जब शून्य पर दृश्यता पहुंच जाती है, तो सिगनल के आगे रेल पटरियों पर पटाखे जला कर ट्रेन चालक को सतर्क किया जाता है.

पिछले साल पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों को मिला कर करीब सवा दो लाख पटाखों का प्रयोग किया गया था. लेकिन, इस साल सवा तीन लाख पटाखों का प्रयोग जोन में किया जायेगा. उधर कोहरे को देखते हुए परिचालन विभाग ने पटना-मुगलसराय, पटना-गया और पटना-जसीडीह आदि रेल खंडों पर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है. पूमरे के पीआरओ अरविंद कुमार रजक कहते हैं कि हर साल ऐसे मौसम में पटाखों का इस्तेमाल किया जाता है.

दानापुर मंडल में छोड़े जायेंगे 50 हजार पटाखे : दानापुर मंडल ने इस ठंड से निबटने के लिए 50 हजार पटाखों की व्यवस्था की है. इसमें अब तक साढ़े 12 हजार पटाखों का उपयोग किया जा चुका है. 26500 पटाखे अभी भी गोदाम में सुरक्षित रखे गये हैं. शेष पटाखे विभिन्न रेलवे स्टेशनों और मंडलों को दिये गये हैं.
इस तरह से होता है पटाखे का इस्तेमाल : किसी भी स्टेशन के होम सिगनल से 270 मीटर और 300 मीटर की दूरी पर फॉग हट बनायी जाती है. यहां एक गैंगमैन और एक प्वाइंट मैन तैनात किये जाते हैं. विभाग के अनुसार होम सिगनल से 270 मीटर की दूरी पर पटाखे का इस्तेमाल होता है.
किया जाता है. वहीं पटरियों पर पटाखा लगानेवाले और पटरियों की जांच करनेवाले फॉग पोर्टर चमकीला जैकेट पहनेंगे. इससे ड्राइवरों को पता चल जायेगा कि अब होम सिगनल आनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें