24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी

मनेर: रविवार को सुअरमरवां पंचायत स्थित चौरासी बालू घाट के निकट अवैध बालू खनन को लेकर एक बार फिर अत्याधुनिक हथियारों के साथ दो गुटों के लोग जुट गये और दोनों गुट के लोग बालू घाट पर वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ हवा में गोलीबारी करने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट को सुन कर […]

मनेर: रविवार को सुअरमरवां पंचायत स्थित चौरासी बालू घाट के निकट अवैध बालू खनन को लेकर एक बार फिर अत्याधुनिक हथियारों के साथ दो गुटों के लोग जुट गये और दोनों गुट के लोग बालू घाट पर वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ हवा में गोलीबारी करने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट को सुन कर घाट के आसपास के गांवों के लोग सहम उठे. लगातार हो रही गोलियों की बौछार को देख कर घाट पर रहे अन्य लोग अपनी -अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए. अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी के बाद घाट पर तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि इस घटना के बाद डर -सहमे नाविकों ने अपनी -अपनी नावों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सुअरमरवां, चौरासी घाट के पास अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के लोग आमने- सामने हो गये. दोनों गुटों की ओर से खनन को लेकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग होनी शुरू हो गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पैसे के कारण आये दिन यहां गोलीबारी की घटना होती रहती है.

इस वजह से आसपास के दर्जनों गांवों के लोग दहशत में जीने को विवश हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझती है, जिससे आये दिन इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद संगम से गुजरनेवाली नावों का परिचालन बंद हो गया है. यहां पर भी कई गुटों के द्वारा नाविकों से अवैध ढंग से पैसों की वसूली हथियार के बल पर की जाती है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, वह इलाका हमारे क्षेत्र में नहीं पड़ता है. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले भी अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच इसी जगह पर गोलीबारी हुई थी. फिर दोनों पक्षों के बीच महापंचायत भी करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें