कई महिला मरीज इंतजार करने के बाद चली गयी़ं रविवार को सुबह करीब आठ बजे सराय निवासी प्रमिला देवी प्रसव के लिए अस्पताल आयी थीं, परंतु महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण नर्स के भरोसे प्रमिला का प्रसव कराया गया़ मनेर की शेरपुर निवासी संजू देवी , बेली रोड की अंजलि देवी , सुलतानपुर निवासी संगीता देवी, सराय निवासी वीणा देवी व रघुरामपुर निवासी रीना देवी ने बताया कि महिला चिकित्सक से इलाज कराने के लिए सुबह से आयी हूं, परंतु साढ़े ग्यारह बजे तक तक कोई महिला चिकित्सक नहीं है़ उन्होंने बताया कि अस्पताल में ड्यूटी में तैनात ए ग्रेड नर्स भी सही जवाब नहीं देती है़ं घंटों अस्पताल में महिला चिकित्सक का इंतजार करने के बाद दोपहर करीब बारह बजे महिला चिकित्सक डाॅ मंजू कुमारी व डाॅ सोमा सिन्हा पहुंची तब जाकर उनसे उपचार कराया.
ड्यूटी पर तैनात डाॅ पीबी सिंह ने बताया कि कई महिलाएं इलाज के लिए आयी थीं. इसको लेकर नर्स को सूचना दी, तो वह भी नहीं आयी थी. इस संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ अविनाश कुमार ने बताया कि ड्यूटी चार्ट देखने के बाद चिकित्सक से पूछताछ की जायेगी़