होमगार्ड के जवान को फंसाने का किया गया प्रयास, चचेरा भाई पुलिस हिरासत में संवाददाता, पटना/पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डाॅ सुनील कुमार को स्पीड पोस्ट से आये दो करोड़ की धमकी भरे पत्र होमगार्ड के जवान अशोक कुमार यादव (गृह रक्षा वाहिनी के सहायक कमांडर का चालक) को फंसाने की नीयत से भेजे गये थे. पुलिस को अपने अनुसंधान में इस दिशा में सफलता मिली है और इसी तरह के संकेत मिले हैं. पुलिस ने अशोक के चचेरे भाई लाल मोहन को बिहटा में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. रविवार की शाम उसे पुलिस अगमकुआं थाना ले आयी, जहां पूछताछ की जा रही है. हालांकि वह अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है. पुलिस ने अशोक से भी पूछताछ की तो वह शुरू से ही यह बात कह रहा है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है. वह अपने फोटोग्राफ व हैंड राइटिंग में क्यों किसी को धमकी देगा और रंगदारी मांगेगा. उसने पुलिस को यह भी बताया कि चार साल पहले भी छज्जेे को लेकर हुए विवाद को लेकर उसके चचेर भाई लाल मोहन ने उसे फंसाने के लिए इस तरह की हरकत की थी. बुधवार को मामला प्रकाश में आने के बाद से ही होमगार्ड जवान से पुलिस ने पूछताछ की थी तो उसने इनकार कर दिया था और यह भी जानकारी दी थी कि उसे जहां बुलाया जायेगा, वह खुद चला आयेगा. डीआइजी सेंट्रल शालीन ने बताया कि होमगार्ड के जवान की दी गयी जानकारी पर उसके एक रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है. लेकिन वह इनकार कर रहा है. अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है. एफएसएल की टीम कर रही हैंड राइटिंग की जांच इस तरह का मामला सामने आने के बाद एफएसएल की टीम हैंड राइटिंग की जांच कर रही है. होमगार्ड जवान से भी फिर से लिखवाया गया है और मिलान किया जा रहा है. हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसके साथ ही पकड़े गये लालमोहन की हैंड राइटिंग का भी पत्र से मिलान किया जा रहा है. क्या है मामला बीते बुधवार को स्पीड पोस्ट से एक धमकी भरा पत्र डॉ सुनील कुमार को मिला था, जिसमें पत्र के साथ धमकी देने वाले ने अपना फोटो भी लगा रखा था. पत्र मिलने के बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना गुरुवार को अगमकुआं थाना व आइएमए को दी थी. इसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की है.
BREAKING NEWS
होमगार्ड के जवान को फंसाने का किया गया प्रयास, चचेरा भाई पुलिस हिरासत में
होमगार्ड के जवान को फंसाने का किया गया प्रयास, चचेरा भाई पुलिस हिरासत में संवाददाता, पटना/पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डाॅ सुनील कुमार को स्पीड पोस्ट से आये दो करोड़ की धमकी भरे पत्र होमगार्ड के जवान अशोक कुमार यादव (गृह रक्षा वाहिनी के सहायक कमांडर का चालक) को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement