22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सघन छापेमारी से बरामद हुई मूर्ति

पुलिस की सघन छापेमारी से बरामद हुई मूर्तिसफलता. जन्मस्थान व आसपास के ग्रामीणों में काफी खुशीसंवाददाता, जमुई विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा बरामदगी को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने खैरा थाना क्षेत्र व सिकंदरा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सघन छापेमारी […]

पुलिस की सघन छापेमारी से बरामद हुई मूर्तिसफलता. जन्मस्थान व आसपास के ग्रामीणों में काफी खुशीसंवाददाता, जमुई विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से चोरी हुई भगवान महावीर की प्रतिमा बरामदगी को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने खैरा थाना क्षेत्र व सिकंदरा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. पुलिस की दबिश के कारण भगवान महावीर की मूर्ति सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र की बिछवे-जाजल सड़क के किनारे से बरामद हो पायी. खैरा थाना क्षेत्र के गरही स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन के अधिकारियों और खैरा थाने के थानाध्यक्ष रामनाथ राय व प्रजेश दूबे के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने हरखार पंचायत के दीपाकरहर, जन्मस्थान, रजला, सिरसिया, रेहड़ी, घुठिया, कालीपहाड़ी तथा रोपावेल में सर्च अभियान चलाया था. इसके अलावा गरही डैम और गाय घाट स्थित झरने में जाल डाल कर मूर्ति बरामदगी के लिए प्रयास किया था. जन्मस्थान गांव स्थित कुएं और दीपाकरहर गांव के कुएं में डीजल पंप लगा कर तथा आसपास की छोटी-छोटी नदियों में पुलिस ने लगातार आठ दिन सर्च अभियान चलाया था. इसके अलावा एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल की आठ कंपनियों के जवानों ने कुंडघाट में तथा घाट से जन्मस्थान के बीच जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया था. भगवान महावीर की मूर्ति बरामद होने पर जन्मस्थान तथा उसके आसपास के ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आ रहे है और पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली है.पहली पूजा के लिए 38 लाख 51 हजार की लगी बोलीसिकंदरा . भगवान महावीर की प्रतिमा के लछुआड़ स्थित जैन मंदिर पहुंचते ही जैन श्रद्धालुओं में उनकी पूजा के लिए होड़ मच गयी और जैन देखते-ही-देखते प्रतिमा के मंदिर में प्रवेश कराने व प्रथम पूजा के लिए जैन समुदाय के लोगों में प्रतिस्पर्द्धा प्रारंभ हो गयी और पहली पूजा के लिए बोली लगाये जाने लगी. बोली लगाने का यह दौर तकरीबन तीन घंटे तक चलता रहा. अंत में जिन सेवा समिति से जुड़े एक हीरा व्यवसायी ने 38 लाख 51 हजार की बोली लगा कर भगवान महावीर की प्रतिमा का मंदिर प्रवेश कराने व पहली पूजा कर प्रतिमा स्थापित करने का हक हासिल किया.वापस आये ‘महावीर’, जम कर मना जश्नसिकंदरा . जैन समाज के लोगों में भगवान महावीर की इस प्रतिमा के साथ किस तरह की आस्था जुड़ी है. इसको अगर जानना हो, तो आप लछुआड़ आकर देख सकते हैं. रविवार की सुबह महावीर की वापसी की खबर पहुंचते ही लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में ठहरे श्रद्धालुओं में मानो खुशी की लहर दौड़ गयी. कई श्रद्धालु तो अनजान जगह होने के बावजूद प्रतिमा के बरामदगी स्थल की ओर दौड़ पड़े. वहीं, अधिकतर लोग धर्मशाला में ही भगवान के आने का इंतजार करते रहे. पुलिस जीप में भगवान महावीर की प्रतिमा के मंदिर पहुंचते ही जैनियों में भगवान के दर्शन की होड़ मच गयी और लोग पुलिस वाहन में मौजूद प्रतिमा की ओर दौड़ पड़े. देखते-ही-देखते पूरे मंदिर में जश्न का माहौल बन गया और दर्जनों जैन यात्री ढोलक की थाप पर झूमने लगे. इस दौरान कई महिला श्रद्धालु भी अपने आप को रोक नहीं पायीं और भावविभोर होकर झूम उठीं. जश्न का यह माहौल घंटों तक चलता रहा और सैकड़ों जैन श्रद्धालु इस जश्न में शिरकत करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें