– 460 बसों की खरीद होगी, 76 करोड़ मंजूर
– टाटा मोटर पांच महीने में देगी पहले खेप की तीन सौ गाड़ियां
पटना : राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अरबन ट्रांसपोर्ट स्कीम को लागू करने और सिटी बसों के परिचालन के लिए स्पेशल परपस व्हिकल (एसपीवी) कंपनी के गठन को मंजूरी दी. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि एसपीवी कंपनी ‘बिहार अरबन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का गठन किया जायेगा.
मंत्रिमंडल ने इसके लिए 76 करोड़ की मंजूरी दी है. इस राशि से पहले खेप में तीन सौ बसें खरीदी जायेंगी. दूसरे चरण में 160 बसें खरीदी जानी हैं. राज्य सरकार ने टाटा मोटर से करार किया है.
पांच महीने में टाटा मोटर तीन सौ बसें उपलब्ध करायेगी. जेनुरुम के तहत खरीदी जानेवाली इन बसों का परिचालन इसी कंपनी के माध्यम से किया जायेगा. कंपनी के गठन के बाद यह निर्णय होगा कि इसे प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप(पीपीपी) मोड में चलाया जाये या कंपनी खुद इसका परिचालन करेगी.
बुडको ने भी पूर्व में सिटी बसों की खरीद का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे कैबिनेट की स्वीकृति दी जा चुकी है.
औद्योगिक विकास निगम को 5.50 करोड़
कैबिनेट सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम को गैर योजना मद बिहार आकस्मिकता निधि से 5.50 करोड़ रुपये अग्रिम एवं समतुल्य राशि सशर्त अल्पकालीन ऋण के रूप में भुगतान करने की मंजूरी दी. इस राशि को देने की मंजूरी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत की गयी है, जिसकी वापसी ब्याज सहित निगम एकमुश्त करेगा.
गौरतलब है कि झारखंड हाइकोर्ट में बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम कर्मचारी महासंघ ने झारखंड राज्य एवं अन्य के खिलाफ याचिका दाखिल की थी.