आइजी ने हड़काया
पटना : सीआइडी के आइजी (कमजोर वर्ग) अरविंद पांडे के हड़काने के बाद एक महिला डॉक्टर ने अपनी नौकरानी को बकाया पैसे का भुगतान कर दिया. डॉक्टर के साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने भी काम कराने के बाद पैसा नहीं दिया था. उसने भी बकाया पैसा उसके खाते में जमा करा दिया.
सात माह कराया था काम : जानकारी के अनुसार, रांची के मांडर थाना स्थित नारो इलाके की पुना मर्मा की बेटी शांति मर्मा ने बिहार राज्य कामगार यूनियन की नेता सलोनी टिर्की व असरिता टोप्पो से शिकायत की थी.
उसने एक्जिबिशन रोड निवासी डॉ नीना अग्रवाल व रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स, मीठापुर के यहां क्रमश: 07 माह व 14 माह तक घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने के बावजूद पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था. यूनियन की नेताओं ने आइजी श्री पांडे से इस मामले में मदद मांगी.
खाते में डाली राशि : आइजी ने तत्काल अजा-अजजा अल्पसंख्यक थाना, पटना के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक को दोनों आरोपितों से पैसे भुगतान कराने अन्यथा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने डॉ नीना गुप्ता से बकाया 28,077 रुपये व रिद्धि-सिद्धि ज्वेलर्स के संचालक मनोज गुप्ता से 37 हजार रुपये कुल 65,077 रुपये शांति मर्मा के केनरा बैंक की गांधी मैदान शाखा स्थित खाता संख्या 39491010000002 में जमा करा दिये.