पटना : डीडीइ के रेलवे आरक्षण काउंटर के पास पीयू के छात्र रामसुंदर के साथ मारपीट के बाद स्थानीय लोगों व छात्रवास के छात्रों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुई.
रामसुंदर अपने भाई के लिए रेलवे का टिकट लेने के लिए डीडीइ रेलवे के आरक्षण काउंटर पर गया था. उसी समय 15-20 स्थानीय लोगों ने रामसुंदर पर हमला कर दिया. इसके बाद मिंटो हॉस्टल के छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
यूनिवर्सिटी के आसपास धारा 144 लागू होने के बावजूद घटना के समय कोई पुलिस बल मौजूद नहीं था. इस दौरान करीब एक घंटे तक डीडीइ रणक्षेत्र में तब्दील रहा. घटना की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है.
कुछ दिन पहले ही रेलवे आरक्षण काउंटर पर रामसुंदर के साथ स्थानीय लोगों की बकझक हुई थी. उसी दिन स्थानीय लोगों ने कहा था कि इसका बुरा हाल होगा. स्थिति को काबू पाने के लिए पीरबहोर थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. इसके बाद आसपास का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. दोनों पक्ष के तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ है.