पटना : हरा बाजार स्थित दुकान से जहरीला व नकली तेल बेचने के आरोपित ईश्वर चंद्र की दुकान से मंगलवार को खाद्य निरीक्षक ने तेल के साथ ही सरसो के भी नमूने लिये. इन दोनों नमूने को जांच के लिए अगमकुआं स्थित लैब में भेज दिया गया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के खिलाफ खाद्य निरीक्षक के बयान पर भी गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया जायेगा.
खाद्य सुरक्षा प्राधिकार के अधिकारी नारायण राम के आदेश से मंगलवार को खाद्य निरीक्षक सुदामा चौधरी की टीम मंगलवार को ईश्वर चंद के दुकान पहुंची. सुदामा चौधरी ने बताया कि दुकान में जो तेल मिले हैं, वह काफी काले नजर आ रहे थे. प्रथमदृष्टया तेल में मिलावट किये जाने का शक है.
ईश्वर चंद्र सरसो तेल पिराई के साथ ही इसकी बिक्री भी करता था. दुकान में काफी मात्र में पिराई किये गये तेल भी मिले हैं. पूरे तेल को सील बंद कर दुकान के ही कर्मचारी की देखरेख में रख दिया गया है. वहीं दुकानदार ईश्वर चंद फरार है.