22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने की आत्महत्या

शराब पीने को लेकर पत्नी से हुआ विवाद पटना सिटी : निजी विद्यालय में पढ़ानेवाले शिक्षक ऋषि कुमार श्रीवास्तव (44 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद में रस्सी के फंदे से झूल कर जान दे दी. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र में घटी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर नालंदा मेडिकल कॉलेज […]

शराब पीने को लेकर पत्नी से हुआ विवाद

पटना सिटी : निजी विद्यालय में पढ़ानेवाले शिक्षक ऋषि कुमार श्रीवास्तव (44 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद में रस्सी के फंदे से झूल कर जान दे दी. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र में घटी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर नालंदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभी मामले में तफतीश चल रही है.

परिवार के संग रहता था

खाजेकलां थाना क्षेत्र गुरहट्टा स्थित चौहट्टा गली में किराये के मकान में ऋषि पत्नी अनुपमा व आठ वर्षीय पुत्र आरिश के साथ मकान के उपरि हिस्से में रहता था. मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत सोमवार की देर रात शराब पीने को लेकर ऋषि का विवाद पत्नी से हुआ था. विवाद के बाद ऋषि ने कमरा बंद कर पंखा के हुक से लटक कर जान दे दी.

जब देर तक कमरा नहीं खुला, तो पत्नी ने रोशनदान से झांक कर देखा कि पति पंखा से झूल गया है. इसके बाद परिजनों व पड़ोसियों को खबर की. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला. मृत शिक्षक ऋषि मूल रूप से सीतामढ़ी का रहनेवाला था. उसके इस कदम से परिवार के सभी सदस्य सकते में हैं.

पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने की खबर पुलिस को परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने दी. सूचना पाकर मौके पर डीएसपी राजेश कुमार व खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रेम सागर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

परिजनों ने बताया कि पत्नी भी प्राइवेट में काम करती थी. छोटी-छोटी बातों पर अक्सर दोनों में कहासुनी होती थी. फिलहाल पुलिस ने मामले में पत्नी और परिजनों का बयान दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें