27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्जीवित होंगे बरौनी और सिंदरी कारखाने : रामकृपाल यादव

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा देश के सभी किसानों को दिया जायेगा मिट्टी स्वास्थ्य जांच कार्ड पटना : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि प्रदेश और पूरे देश में यूरिया की मांग को पूरा करने के लिए बरौनी और सिंदरी के कारखाना को पुनर्जीवित किया जायेगा. श्री यादव […]

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा
देश के सभी किसानों को दिया जायेगा मिट्टी स्वास्थ्य जांच कार्ड
पटना : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि प्रदेश और पूरे देश में यूरिया की मांग को पूरा करने के लिए बरौनी और सिंदरी के कारखाना को पुनर्जीवित किया जायेगा. श्री यादव शनिवार को आइसीएआर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मृृदा दिवस पर अायोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यूरिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए केंद्र सरकार नीम कोटेड यूरिया किसानों को दे रही है. इसका उपयोग सिर्फ कृषि कार्य के लिए ही हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य जांच कार्ड दिया जायेगा. सभी किसानों को एक ही तरह का कार्ड उपलब्ध होगा. हर तीन साल पर नवीकरण किया जायेगा, ताकि मिट्टी में आये बदलाव के अनुसार किसानों को दिशा निर्देश मिलेगा.
आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी क्योंकि मिट्टी की उर्वरा कम होने से बचेगी. किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य जांच कार्ड देने पर पूरे देश में 568 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. सिर्फ बिहार में इस पर 56 करोड़ रुपये खर्च होगा. श्री यादव इस अवसर पर 250 किसानों को मिट्टी जांच कार्ड सौंपा. उन्होंने कहा कि बिहार के किसान संकट में हैं.
फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. नहरों की खुदाई नहीं हो रही है. बिहार के किसान कभी आत्महत्या नहीं करते थे, अब आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें