Advertisement
दवा और डॉक्टर को लेकर हंगामा
पटना : पीएमसीएच में आनेवाले मरीजों को एक बार फिर दवा की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ा. दवा नहीं मिलने से मरीज मजबूरन प्राइवेट दुकान से महंगे दवा लेकर अपना इलाज करा रहे हैं. गरीब मरीजों को दवा के चक्कर में अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. शनिवार को कुछ ऐसा ही […]
पटना : पीएमसीएच में आनेवाले मरीजों को एक बार फिर दवा की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ा. दवा नहीं मिलने से मरीज मजबूरन प्राइवेट दुकान से महंगे दवा लेकर अपना इलाज करा रहे हैं.
गरीब मरीजों को दवा के चक्कर में अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल सकी. इससे मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. यह घटना हथुआ वार्ड में घटी. भरती मरीज के परिजन संतोष कुमार ने बताया कि हथुआ वार्ड में उनके चाचा का इलाज चल रहा है. पिछले तीन दिनों से डाक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं. आर्थिक तंगी के चलते उनके परिजन बाहर से दवा लेने में असमर्थ हैं. मरीजों का कहना है कि दवा के साथ ही यहां डॉक्टरों का भी पता नहीं चलता है.
नहीं आये डॉक्टर
दवा के साथ ही मरीजों को पीएमसीएच के डॉक्टरों की लापरवाही का भी दंश झेलना पड़ रहा है. राजेंद्र नगर सर्जिकल वार्ड में अपने मामा का इलाज कराने आये आशीष कुमार सहित विभाग के सभी मरीजों के परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की. आशीष कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से दोपहर में डॉक्टर रूटीन चेकअप के लिए नहीं आ रहे हैं.
इसकी शिकायत उन्होंने विभागाध्यक्ष को भी की है. लेकिन, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. नतीजन मरीजों ने पीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. इतना ही नहीं इस बात की शिकायत को लेकर लोगों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद के ऑफिस में भी गये. लेकिन, अधीक्षक नहीं मिले. मरीजों का कहना है कि वे रविवार को कंट्रोल में इस बात की शिकायत करेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
शनिवार को किस वार्ड में हंगामा हुई, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. अगर हंगामा होता है मेरे पास सूचना आ जाती. हालांकि इस बात का पता मैं विभाग व प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियों से लेता हूं. अगर सही पाया गया, तो जिम्मेवार डॉक्टरों से पूछताछ कर मामले पर कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ एसके सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement