Advertisement
जमीन पर कब्जे को ले दो पक्ष भिड़े
विवाद : अवैध हथियार देख सहमे लोग, पुिलस को की खबर, तनाव का माहौल मनेर : शनिवार को हल्दीछपरा बदलटोला गांव के पास विवादित भूदान की रामपुर घोघर मौजा में जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष के लोग भिड़ गये. जमीन को लेकर दोनो पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई व एक -दूसरे को […]
विवाद : अवैध हथियार देख सहमे लोग, पुिलस को की खबर, तनाव का माहौल
मनेर : शनिवार को हल्दीछपरा बदलटोला गांव के पास विवादित भूदान की रामपुर घोघर मौजा में जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष के लोग भिड़ गये. जमीन को लेकर दोनो पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई व एक -दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे गयी. वहीं, लाठी -डंडा व अवैध हथियारों को देख कर लोग सहम उठे. इसे लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा बदल टोला गांव निावसी शिव बच्चन राय व ब्रह्मदेव राय विवादित भूदान की जमीन को लेकर भिड़ गये. दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग जमा हो गये. इस बीच शिव बच्चन राय का कहना था कि उक्त जमीन पर वह वर्षों से खेती करते आ रहे हैं.
वहीं, ब्रह्मदेव राय का कहना था कि उक्त जमीन उनकी है. जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच अवैध हथियार को देख सहमे लोगों में से किसी ने मनेर पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची मनेर पुलिस ने दोनों पक्षों को अपना -अपना कागजात प्रस्तुत करने को कहा, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने विवादित जमीन पर खेती करने से दोनों पक्षों को फिलहाल रोक दिया गया है.
क्या है मामला
मालूम हो कि रामपुर घोघर मौजा की लगभग आठ सौ एकड़ जमीन भूदान आंदोलन के दौरान दलित व भूमिहीनों के बीच वितरित की गयी थी, लेकिन उक्त जमीन पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया. यह मामला न्यायालय तक पहुंच गया है.
कुछ दिनों पहले भी इसे लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसे लेकर न्यायालय द्वारा एक सेक्सन पुलिस बल तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement