28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगमैन की जानकारी से खुश जीएम ने दिये पुरस्कार

गैंगमैन की जानकारी से खुश जीएम ने दिये पुरस्कारफोटो भी पटना. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने शनिवार को सोनपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर बरौनी से मुजफ्फरपुर के मध्य कई छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय व रेल कॉलोनियों का […]

गैंगमैन की जानकारी से खुश जीएम ने दिये पुरस्कारफोटो भी पटना. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने शनिवार को सोनपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर बरौनी से मुजफ्फरपुर के मध्य कई छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय व रेल कॉलोनियों का जायजा लिया. समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम के बीच कार्यरत गेटमैन मनोज कुमार को उनके संरक्षा से जुड़े जानकारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए दो हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया. तेघड़ा व बछवाड़ा स्टेशनों के बीच गैंगमैन से संरक्षा के नियमों के संबंध में पूछताछ व जाड़े के दिनों में पटरियों के उचित रखरखाव से संबंधित जानकारी ली. उनकी जानकारी से संतुष्ट होकर गैंग संख्या 37 के सोहन सिंह व सदस्यों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया. निरीक्षण के अंत में मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के बीच स्पीड ट्रायल रन से रेल पटरियों की गति-क्षमता की जांच की गयी. इस दौरान सोनपुर डीआरएम एमके अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक-सह-मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एमके माथुर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय सहित मुख्यालय व सोनपुर मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें