आज शिविर में जमा करें आवेदन
पटना : राजधानी के लोगों को अब आसानी से बिजली का कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए मंगलवार व बुधवार को पेसू के तमाम अवर प्रमंडल व प्रशाखा कार्यालयों में विशेष शिविर लगेगा. शिविर में ही आवेदन पत्र मिलेगा. कार्यपालक अभियंता से लेकर सहायक व कनीय अभियंता शिविर की मॉनीटरिंग करेंगे.
दोबारा नहीं आना पड़ेगा
शिविर में आवेदन करनेवाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 30 दिनों के भीतर नया कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उनके परिसर में मीटर भी लगाये जायेंगे. इस दौरान जांच सहित पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. एक बार आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को दोबारा किसी काम के लिए दौड़ना नहीं होगा.
यहां चार जगह शिविर
करबिगहिया अवर प्रमंडल सहित इसकी तीन प्रशाखा कार्यालयों करबिगहिया पूर्वी, करबिगहिया पश्चिमी व रामकृष्णा नगर में भी शिविर लगाया जायेगा. इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र और मीटर की व्यवस्था रखी जायेगी. स्थानीय अभियंता ने बताया कि आवेदन भरने में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.